scorecardresearch
 

राहुल गांधी बोले-अन्नदाता का हौसला न टूटा है, न टूटेगा, टूटेगा मोदी सरकार का अहंकार

कृषि कानूनों के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार दिवस मना रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है, दिल्ली में कमान खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संभाली है.

Advertisement
X
कृषि कानून के खिलाफ राहुल-प्रियंका का प्रदर्शन
कृषि कानून के खिलाफ राहुल-प्रियंका का प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानून पर कांग्रेस का हल्ला बोल
  • देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस पार्टी
  • कांग्रेस मना रही किसान अधिकार दिवस

कृषि कानून के मसले पर कांग्रेस पार्टी आज एक बार फिर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की ओर से किसान अधिकार दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. दिल्ली में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने की.

Advertisement

कांग्रेस के प्रदर्शन से जुड़े बड़े अपडेट:

5.00 PM: कांग्रेस ने रांची में भी किसान अधिकार दिवस के मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. कृषि कानूनों, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत और बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर राजभवन तक मार्च निकाला. मार्च से पहले झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखा. आरपीएन सिंह ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों की रीढ़ पर प्रहार किया है, अब बिना विलंब किये केंद्र सरकार इस नये काले कानून को वापस लें. तभी गतिरोध दूर हो सकता है.

4.39 PM: राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी-माया टूट गयी, मोदी सरकार का अहंकार भी टूटेगा लेकिन अन्नदाता का हौसला ना टूटा है, ना टूटेगा. सरकार को कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे!'

Advertisement

3.42 PM: चंडीगढ़ में कांग्रेस के सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब राजभवन की तरफ मार्च कर रहे थे, लेकिन पानी की बौछार कर उन्हें बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की गई. 

3.02 PM: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने इस देश को आजादी दिलाई, न कि अडानी, अंबानी ने. किसानों ने अपने खून से आजादी दिलाई, जिस दिन खाद्य सुरक्षा चली जाएगी, हमारी आजादी चली जाएगी. इस देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किसानों के बाद मध्यम वर्ग, मजदूर, श्रमिक, आईटी पेशेवर अगला लक्ष्य होंगे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए ने आर्थिक विकास दिया था, लाखों लोगों को गरीबी से निकाला, आज युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है. मीडिया, आईटी, रिटेल, पावर..सभी क्षेत्रों में कुछ कॉरपोरेट्स का एकाधिकार है. सरकार किसानों को थकाने की कोशिश कर रही है. यह उनकी रणनीति है. मोदी जी किसानों का सम्मान नहीं करते है.

2.07 PM: दिल्ली में राजभवन का घेराव करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अब जंतर-मंतर जा रहे है. यहीं पर कांग्रेस सांसद कई दिनों से धरने पर बैठे हैं.

1.17 PM: दिल्ली में राजभवन को घेरने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम रवाना हो गया है. पुलिस ने राजभवन से पहले बेरिकेड्स लगाए हैं, ताकि कांग्रेसियों को रोका जा सके. हालांकि, कुछ देर बाद राहुल, प्रियंका प्रदर्शन स्थल से चले गए. 

Advertisement

1.12 PM: लखनऊ में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है. पुलिस से नोकझोक हुई. पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

12.50 PM: दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है और राजभवन का घेराव करने की तैयारी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिल्ली के इस प्रदर्शन में शामिल हुई हैं, अब से कुछ देर में राहुल गांधी भी यहां पहुंचने वाले हैं.

12.00 PM: दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू...

11.50 AM: लखनऊ में भी कांग्रेस पार्टी आज प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत अन्य कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. 

11.30 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर में दिल्ली कांग्रेस के एक मार्च में शामिल होंगे. ये मार्च राजभवन तक जाएगा, जहां कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. 

राहुल गांधी की अपील: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लोगों से किसान आंदोलन से जुड़ने की अपील की. राहुल ने लिखा कि देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रहे हैं. आज पूरा भारत किसानों पर अत्याचार व पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के विरुद्ध आवाज़ बुलंद कर रहा है. 

Advertisement
कांग्रेस चला रही है कैंपेन

कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस 
दरअसल, कांग्रेस आज किसान अधिकार दिवस मना रही है, जिसके तहत देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस का प्लान है कि देश के सभी जिला हेडक्वार्टर में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जाए और फिर ज्ञापन सौंपा जाए. कांग्रेस इससे पहले भी ऐसा ही प्रदर्शन कर चुकी है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इसका ऐलान किया गया था. 

साथ ही एक कैंपेन सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों के किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के मसले पर अपनी बात कहने की अपील की जा रही है. राहुल गांधी ने भी लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे वक्त से मोदी सरकार को इस मसले पर घेर रहे हैं. राहुल ने तीनों कानूनों को किसानों के लिए अहितकारी बताया है, साथ ही इसे अमीर कारोबारियों के हक वाला करार दिया है. ऐसे में राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा है कि उसकी जिद के कारण कई किसानों की मौत हो चुकी है, ऐसे में अब कानूनों को वापस लेना चाहिए.

राहुल गांधी लंबे वक्त के बाद विदेश से लौटे हैं, बीते दिन उन्होंने तमिलनाडु की यात्रा की थी. राहुल गांधी ने मदुरै में जलीकट्टू का आयोजन देखा था, स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया था. यहां भी राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था और कहा था कि सरकार को कानून वापस लेने ही होंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement