scorecardresearch
 

'BJP की विचारधारा में भीतर तक समायी है हिंसा, बस लोगों को धमकाना जानती है', राहुल का पीएम पर हमला

वायनाड के कालपेट्टा में 24 जून को राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके दफ्तर में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की थी.  कांग्रेस ने घटना के पीछे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपराधियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

Advertisement
X
तीन दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी (फाइल फोटो)
तीन दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने ED से मुझे डराने की कोशिश की: कांग्रेस सांसद
  • कांग्रेस कार्यालय पर हमले को लेकर बीजेपी-सीपीआई(एम) को घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को केरल के वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन किया. सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम में भी शामिल हुए.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय कार्यालय में 24 जून को हुई तोड़ फोड़ का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी और सीपीआई (एम) हिंसा में विश्वास रखते हैं. उनकी विचारधारा में हिंसा भीतर तक समायी हुई है. वह ऐसा सोचते हैं कि हिंसा करके, धमकी देकर लोगों का व्यवहार बदलना चाहती है. 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि पांच दिन तक ईडी के सामने पेश कराकर वह मुझे डरा देंगे लेकिन यह उनकी गलतफहमी है. उसी तरह सीपीआई (एम) यह सोचती है कि वह मेरा ऑफिस तोड़कर मेरा मुझे डरा देगी.

राहुल गांधी वायनाड में अपने कार्यालय गए (ANI)

बच्चे हैं सीपीआई(एम) के लोग

राहुल गांधी ने कहा कि भले ही यह कार्यालय मेरा है लेकिन मुझसे पहले यह वायनाड के लोगों का कार्यालय है. वहां जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा से कभी समस्या का समाधान नहीं होता. ऐसा करने वाले लोगों ने गैर-जिम्मेदाराना तरीका अपनाया.

Advertisement

उन्होंने एसएफआई या सीपीआई (एम) का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे मन में उनके लिए कोई गुस्सा या दुश्मनी नहीं है. वे बच्चे हैं लेकिन उन्होंने जो किया, वे उसके परिणाम को नहीं समझते. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं.

पीएम-आरएसएस ने माहौल बिगाड़ दिया

नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी से देश में जो माहौल बना हुआ है, दरअसल वह उन्होंने नहीं बल्कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी और आरएसएस ने बनाया है.

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसके लिए नूपुर शर्मा का बयान ही जिम्मेदार है. नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि आप एक पार्टी की प्रवक्ता हैं इसलिए सत्ता आपके सिर पर चढ़ गई है.

राहुल सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम में भी शामिल हुए (ANI)

बफर जोन में रिहायशी इलाके नहीं चाहिए

राहुल गांधी ने इको सेंसेटिव जोन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा हमें ऐसा बफर जोन नहीं चाहिए, जिसमें रिहायशी इलाके शामिल हों. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब वायनाड वन्यजीव अभ्यारण के आस-पास इको सेंसेटिव जोन की सीमांकन किया जा रहा था, उस समय मैंने पर्यावरण मंत्रालय से स्थानीय समुदायों की चिंताओं को दूर करने के लिए आग्रह किया था. मैंने सीएम से कहा भी था कि इको सेंसेटिव जोन को कम करने के लिए मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं लेकिन एक महीने बाद भी केरल सरकार ने अभी कोई कदम नहीं उठाया. 

Advertisement

किसानों को नजरअंदाज किया जा रहा

राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारे किसानों और कृषि को नजरअंदाज किया जा रहा है. किसानों को बिना किसी समर्थन के उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया है. सरकारों को हमारे किसानों और कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि बड़े व्यवसाय कर्ज लेते हैं. कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो उनके लोन को माफ कर दिया जाता है. वे हजारों करोड़ रुपये ले लेते हैं और वह ऋण माफ कर दिया जाता है लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाता है. कोई उनसे नहीं पूछता कि आपने क्या किया या कैसे किया, आप पैसा कैसे गंवा देते हैं.

Advertisement
Advertisement