scorecardresearch
 

Pride Month: LGBT कम्युनिटी के समर्थन में राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट- LOVE is LOVE

राहुल गांधी की इस पोस्ट का लोगों ने बढ़चढ़कर समर्थन किया. राहुल की पोस्ट पर लोगों ने ना सिर्फ राहुल को शुक्रिया कहा बल्कि उनके इस विचार का सम्मान भी किया. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर रेनबो फ्लैग शेयर करते हुए देशवासियों को बधाई दी है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी ने दी 'प्राइड मंथ' की बधाई
  • भारत में पहली बार किसी नेता ने प्राइड मंथ पर की चर्चा

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने दो जून को अमेरिकी एक्टिविस्ट फ्रैंक केमिनी को अपना डूडल समर्पित किया. फ्रैंक ने समलैंगिकता को सम्मान और उनके अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ी और अब समलैंगिकता को उसकी पहचान मिल चुकी है. ऐसे में हर साल जून का महीना 'प्राइड मंथ' के रूप मनाया जाता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'प्राइड मंथ' को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर रेनबो फ्लैग शेयर करते हुए लिखा कि शांतिपूर्ण व्यक्तिगत विकल्पों का सम्मान किया जाना चाहिए. प्यार प्यार है.

माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कोई इतना बड़ा नेता LGBT कम्युनिटी के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख रहा है.

Advertisement

एंटीगुआ की नागरिकता बन रही मेहुल चोकसी की ढाल, जानिए क्या है नागरिकता को लेकर नियम?


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

 


राहुल गांधी की इस पोस्ट का लोगों ने बढ़चढ़कर समर्थन किया. राहुल की पोस्ट पर लोगों ने ना सिर्फ राहुल को शुक्रिया कहा बल्कि उनके इस विचार का सम्मान भी किया. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर रेनबो फ्लैग शेयर करते हुए लिखा. 'प्यार, प्यार होता है. सभी भारतवासियों को प्राइड मंथ की शुभकामनाएं.'

 

 

 

 

 


क्या है प्राइड मंथ

फ्रैंक समलैंगिक थे, जिसके चलते समाज में उन्हें ख़राब नज़र से देखा जाता था. समलैंगिक होने के चलते उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी फ्रैंक ने अपनी पहचान को नहीं छिपाया. और ना सिर्फ अपने बल्कि अपने जैसे सभी व्यक्ति की लड़ाई लड़ी.

Advertisement

समाज की सोच के साथ अपनी लड़ाई का पहला कदम उठाते हुए फ्रैंक ने अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद 1960 में फ्रैंक ने व्हाइट हाउस के बाहर समलैंगिक आधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन भी किए. 

अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों के लिए होने वाला पहला यह अपने आप में पहला विरोध प्रदर्शन था. फ्रैंक की इस लड़ाई में धीरे-धीरे उनके साथ कई और लोग जुड़ना शुरू हो गए, और देखते ही देखते एक बड़ा हुजूम फ्रैंक के साथ था. अंत में मजबूत इरादों वाले फ्रैंक केमिनी के आगे अमेरिकी सरकार को झुकना ही पड़ा. तब से जून का महीना प्राइड मंथ के रूप में मनाया जाने लगा. 

 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement