लंदन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. 'आइडियाज फार इंडिया' कार्यक्रम में अपने विचार रखने के बाद राहुल गांधी ने यूके इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से भी मुलाकात की. उस मुलाकात के दौरान उन्होंने उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास तो बढ़ाया ही, इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी फोन पर बात करवाई.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज रहा क्योंकि राहुल गांधी की उनसे मुलाकात कोई पहले से तय नहीं थी. लेकिन लंदन पहुंचकर राहुल ने उन तमाम कार्यकर्ताओं को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने खुद तो सभी से बात की ही, इसके अलावा सोनिया गांधी से भी फोन पर उनकी बात करवा दी.
फोन पर बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आप सभी को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. आने वाले चुनाव में अगर जीत चाहिए, अगर फिर सत्ता में आना है तो काम अभी से शुरू करना पड़ेगा. वहीं तेलंगाना चुनाव को लेकर भी सोनिया गांधी ने IOC को बड़ा संदेश दिया. जोर देकर कहा गया कि इतनी मेहनत की जाए आगामी तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस की जीत हो.
सोनिया के बाद राहुल गांधी ने भी IOC सदस्यों से अपनी मन की बात की. उन्होंने फिर बताया कि इस समय कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ एक राजनीतिक दल से नहीं है, बल्कि एक ऐसी विचारधारा से है जो देश को बांटना चाहती है. उनके मुताबिक कांग्रेस का सिर्फ एक उदेश्य है कि देश की सभी संस्थाओं को सुरक्षित रखा जाए, उनकी स्वतंत्रता को बचाया जाए.
इससे पहले लंदन में आयोजित सम्मेलन 'आइडियाज फार इंडिया' कार्यक्रम में राहुल गांधी चीन के साथ जारी तनातनी पर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि पुतिन कह रहे हैं कि मैं उनके दो जिलों पर इसलिए हमला करूंगा क्योंकि वो किसी भी कीमत पर नेटो या अमेरिका से हाथ नहीं मिला सकते हैं. अब आप यहां पर समानांतर समझिए. यूक्रेन में क्या हो रहा है, लद्दाख में क्या हो रहा है.
बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी-संघ की विचारधारा पर भी हमला किया. उनकी माने तो बीजेपी और संघ तो भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए भारत लोगों से बनता है.