सुप्रीम कोर्ट से 'मोदी सरनेम' मामले में फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की आगे की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.
राहुल गांधी, लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री से मिले. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. इस दौरान राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली. इस मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई मीटिंग
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 2019 के मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई, जिसमें राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में शीर्ष अदालत से राहत मिली और लोकसभा के सदस्य के रूप में उनकी बहाली का रास्ता खुला.
बिहार देगा 'I.N.D.I.A' को समर्थन: वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "लालू प्रसाद जी, तेजस्वी यादव जी और उनके परिवार के साथ राहुल जी की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा. बहुत ही सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही. लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतिमान और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हम उनके मार्गदर्शन और गर्मजोशी के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं." उन्होंने आगे कहा कि हमें कोई शक नहीं है कि बिहार 'I.N.D.I.A' को अपना समर्थन देगा.
Joined Sh. @RahulGandhi ji for an extremely cordial meeting with Sh. @laluprasadrjd ji, Sh. @yadatejashwi and their family in Delhi.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 4, 2023
Lalu ji is a paragon of social justice and an inspiration for us all. We are extremely fortunate for his guidance and warmth, we have no doubt… pic.twitter.com/s8BSifhcrA
बिहार की राजनीति को लेकर भी हुई चर्चा
सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई, जहां आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियां मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चला रही हैं. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विपक्ष दलों के जुटान से ठीक पहले हुई.