scorecardresearch
 

कोलकाता की उस Dotex कंपनी का कच्चा चिट्ठा, जिस पर राहुल गांधी से हुए सवाल

कोलकाता की जिस कंपनी को लेकर ईडी पूछताछ के दौरान सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला है, उसको लेकर कई तरह की जानकारी सामने आई है. बीजेपी ने तो आरोप लगाया है कि साल 2010 में इसी कंपनी ने यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (पीटीआई)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी ने 2010 में यंग इंडिया को दिए 1 करोड़ रुपये
  • बीजेपी का आरोप- वो पैसे कभी वापस नहीं दिए गए

पिछले दो दिनों से लगातार ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है. नेशनल हेराल्ड मामले में उनसे कई घंटों की पूछताछ हो चुकी है, आगे और भी सवाल-जवाब किए जाएंगे. एक तरफ कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन कर रही है तो बीजेपी बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इस बीच कोलकाता की एक कंपनी ने इस पूरे मामले को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. इसी कंपनी की वजह से राहुल गांधी पर सवाल भी उठे हैं.

Advertisement

असल में ईडी ने सोमवार को पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से कोलकाता की Dotex Merchandise Pvt Ltd कंपनी के बारे में सवाल पूछा था. कुछ पैसों के ट्रांसेक्शन को लेकर भी सवाल-जवाब हुए थे. उसी आधार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि Dotex कंपनी ने साल 2010 में यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे. कहा ये जा रहा है कि वो एक करोड़ रुपये इस कंपनी को कभी वापस लौटाए ही नहीं गए. जिस समय ये एक करोड़ दिए भी गए थे, तब यंग इंडिया सिर्फ एक महीने पुरानी कंपनी थी और उसकी कीमत भी पांच लाख के करीब रही. ऐसे में उस वक्त कैसे Dotex से पूरे एक करोड़ का लोन मिल गया, इसी को लेकर बीजेपी भी सवाल दाग रही है और ईडी भी यही सवाल राहुल गांधी से पूछ रही है.

Advertisement

इस कोलकाता वाली कंपनी को लेकर बताया जा रहा है कि इसका ऑफिस आकशदीप नाम के एक अपार्टमेंट में मौजूद है. इसे पूरी तरह एक ऑफिस भी नहीं कहा जा रहा है क्योंकि कुल तीन कमरे हैं जहां से काम किया जाता है. यहां पर जो केयरटेकर रहते हैं, उनके मुताबिक पिछले 20 साल से इस जगह को गेस्ट हाउस की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं इस कंपनी के डायरेक्टर हेमंत गोयनका और सुनील भंडारी कभी-कबार यहां पर आते रहते हैं. 

दो दिन में 18 घंटे से ज्यादा की पूछताछ... कांग्रेस का प्रदर्शन, ED ने राहुल गांधी को तीसरे दिन भी किया तलब

हेमंत गोयनका को लेकर जानकारी सामने आई है कि वे कई दूसरी कंपनियों में भी डायरेक्टर के पद पर बने हुए हैं. LLP, Linkplan Tradelink Pvt. Ltd, Ujala Agency Put. Ltd, Goodluck Dealcom Put. Ltd जैसी कंपनियों के साथ उनका नाम सामने आया है. इसी तरह सुनील भंडारी भी करीब 30 कंपनियों में बतौर डायरेक्टर जुड़े हुए हैं. 

Dotex का जहां पर ऑफिस है, उसी सेम एड्रेस पर कई दूसरी कंपनियों का काम भी चल रहा है. इस लिस्ट में Ritushree Vanijya Pvt. Ltd, Solty Commercial Pvt. Ltd, Damayanti Developers Pvt. Ltd जैसी कंपनियां शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि Ritushree Vanity वाली कंपनी के साथ सुनील भंडारी का नाम भी जुड़ा हुआ है.

Advertisement

इस Dotex कंपनी के काम की बात करें तो वैसे तो ये ट्रेडिंग के साथ जुड़ी हुई है, लेकन होलसेल में भी बड़े स्तर पर इसने अपने पैर जमा रखे हैं. कई सामानों में ये कंपनी होलसेल का काम संभाल रही है.

वैसे जिस यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी को लेकर सवाल हो रहे हैं, असल में उस कंपनी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. राहुल गांधी तब समय कांग्रेस महासचिव थे और वही इस कंपनी के डायरेक्टर भी बने थे. इस कंपनी की स्थापना 5 लाख रुपये से की गई थी. इस कंपनी का 38 फीसदी शेयर राहुल गांधी के पास, 38 फीसदी शेयर उनकी मां सोनिया गांधी के पास थे. साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने निचली अदालत में एक शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने आरोप लगाया कि यंग इंडिया लिमिटेड द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में धोखाधड़ी विश्वासघात किया गया. इसमें कांग्रेस के कुछ नेता शामिल थे. स्वामी का आरोप था कि YIL ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जा किया था. 

अर्नब दत्ता के इनपुट के साथ

Live TV


 

Advertisement

राहुल से लेकर 'दीदी' की बहू तक.. जानें किस-किस से एजेंसियों ने दागे सवाल?

Advertisement
Advertisement