scorecardresearch
 

'पीएम मोदी से हाथ मिलाते वक्त आप झुक गए थे', राहुल गांधी ने लगाया आरोप तो स्पीकर ओम बिरला ने किया पलटवार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने स्पीकर से अपनी मुलाकात को याद किया और बताया कि जब स्पीकर ने उनसे मुलाकात की तो उन्होंने सीधे खड़े होकर हाथ मिलाया. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का उनका अंदज कुछ अलग था. इसपर स्पीकर ने भी जवाब दिया.

Advertisement
X
ओम बिरला, राहुल गांधी
ओम बिरला, राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर सदन में तीखी टिप्पणी की. उन्होंने अंग्रेजी में अपने भाषण में कहा कि स्पीकर ओम बिरला जब उनसे मिले तो उन्होंने सीधे खड़े होकर, हाथ आगे बढ़ाकर हाथ मिलाया. साथ ही आगे कहा कि लेकिन जब 'स्पीकर सर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो उनके साथ उन्होंने झुककर हाथ मिलाया.

Advertisement

राहुल गांधी की इस तीखी टिप्पणी के बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया. विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का समर्थन किया. लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं. मेरी संस्कृति कहती है कि जो हमसे बड़े हैं, उनको झुककर नमस्कार करो और बराबर वालों से बराबर का व्यवहार करो.

राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "सदन की कुर्सी पर दो लोग बैठे हैं. एक स्पीकर और एक ओम बिरला. जब मोदी जी और मैं आपसे हाथ मिलाने गए तो मैंने कुछ नोटिस किया. जब मैं आपसे हाथ मिलाने गया तो आपने मेरे से साथ सीधे खड़े होकर हाथ मिलाया, लेकिन जब मोदी जी आपसे हाथ मिलाने गए तो आप उनके सामने झुक गए और फिर हाथ मिलाए."

Advertisement

राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर इसका पुर्जोर विरोध किया. अमित शाह ने कहा, "ये आसन के सामने आरोप है. ये चेयर के सामने आरोप लगा रहे हैं."

राहुल गांधी की टिप्पणी पर स्पीकर ने क्या कहा?

लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी के जवाब में कहा, "मेरी संस्कृति, संस्कार ये कहते हैं - व्यक्तिगत जीवन में, सार्वजनिक जीवन में और इस आसन पर भी कि जो हमसे बड़े हैं उनसे झुककर और आवश्यक हो तो पैर छूकर नमस्कार करो. बराबर वालों से या उम्र से छोटे से बराबर का व्यवहार करो. यही मैंने सीखा है. मैं इसी संस्कार का पालन करता हूं."

राहुल गांधी ने स्पीकर के जवाब का ऐसे किया खंडन

राहुल गांधी स्पीकर के जवाब के बाद फिर खड़े हुए और कहा कि वह उनकी 'बात सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं.' राहुल गांधी ने कहा, "इस हाउस में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता है. स्पीकर सबसे बड़ा है और हम सबको स्पीकर के सामने झुकना चाहिए. मैं झुकुंगा और पूरा विपक्ष आपके सामने झुकेगा."

राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा, "ये लोकतंत्र है और आप इस हाउस के कस्टोडियन हैं और आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए." राहुल गांधी के ऐसा कहने का मतलब उन्होंने कहा कि इस हाउस में सभी के साथ सही और बराबरी का व्यवहार होना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement