कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में लोकतांत्रिक व्यवस्था और संसद को लेकर बयान दिया था. राहुल गांधी के इस बयान पर देश में सियासी हंगामा बरपा है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है. बीजेपी राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग करते हुए संसद में हंगामा कर रही है.
हंगामे और माफी की मांग को लेकर सत्तापक्ष आक्रामक है. संसद नहीं चल पा रही है. इन सबके बीच स्वदेश लौटे राहुल गांधी आज संसद की कार्यवाही में शामिल होंगे. संसद की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होनी है. इससे करीब डेढ़ घंटे पहले दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के करीब ही राहुल गांधी संसद भवन पहुंच गए. राहुल गांधी संसद भवन में कांग्रेस पार्टी को आवंटित कक्ष में बैठेंगे.
राहुल गांधी के संसद भवन पहुंचने पर उनसे लंदन वाले बयान पर माफी की मांग को लेकर सवाल भी हुए कि क्या आप माफी मांगेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपनी गाड़ी से उतरे और माफी मांगने के सवाल पर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए मुस्कुराकर संसद भवन की सीढ़ियों की ओर बढ़ गए. राहुल गांधी ने माफी मांगने के सवाल का कोई सीधा जवाब भले ही नहीं दिया, लेकिन मुस्कुराकर ये संदेश जरूर दे दिया कि वे झुकने वाले नहीं हैं.
शेर संसद में 🔥 pic.twitter.com/VN8S00E3EL
— Congress (@INCIndia) March 16, 2023
कांग्रेस साफ कह रही- नहीं मांगेंगे माफी
राहुल गांधी ने भले ही कोई जवाब नहीं दिया लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे लेकर बार-बार कह रही है कि माफी का सवाल ही नहीं है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे जब भी विदेश जाते हैं, भारत का और भारतीयों का अपमान करते हैं. उन्होंने दो टूक कहा था कि राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं.
अधीर ने बताया चुनावी चाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी के बयान को तूल देने के लिए बीजेपी की आलोचना की है. अधीर ने कहा कि ये बीजेपी चुनाव के लिए सब कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए बीजेपी राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. अधीर ने बीजेपी को राहुल के बयान पर सदन में चर्चा की चुनौती दी थी.
हंगामे के कारण नहीं चल पा रही संसद
संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के बयान पर हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल पा रही है. संसद के दोनों सदनों में सत्तापक्ष के सांसद राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाते हुए लगातार हंगामा कर रहे हैं. विपक्षी सांसद भी अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से नारेबाजी और हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है.