कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर दावा किया था कि जिस समय सदन में ये घटना हुई, उस समय वहां मौजूद बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए थे. उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
दिल्ली के जंतर मंतर पर विपक्षी इंडिया गठबंधन सदन से 146 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यहां राहुल ने कहा कि कुछ युवा संसद में घुस आए थे और उन्होंने सफेद धुंआ छोड़ा. ये देखकर बीजेपी के सांसद भाग खड़े हुए. बीजेपी के सभी सांसद भाग गए. उनकी हवा निकल गई.
राहुल गांधी खुद पीठ दिखाकर भागे थे
बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. उनका ये बयान बेहद शर्मनाक है. वे सार्वजनिक जीवन में नेता रहने लायक नहीं हैं. संसद में जिस जगह दोनों आरोपी कूदे थे, वहां बीजेपी सांसदों की ही बेंच थी. हम लोगों ने ही उसे पकड़. कांग्रेस के लोग तो नजर भी नहीं आ रहे ते. हम लोग सीना ठोक के खड़े थे. हमने ही सुरक्षागार्डों को पकड़ा था. वहां कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं था. राहुल गांधी तो खुद पीठ दिखाकर भाग गए थे.
पाल ने कहा कि कांग्रेस ने तो इस घटना का राजनीतिकरण कर दिया है. पहली बार कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं. उन्होंने सदन में प्रोटेस्ट किया, स्पीकर का अपमान किया. उन्होंने देश को शर्मसार किया है.
राहुल ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने जंतर मंतर पर कहा था कि कुछ युवा संसद में घुस आए थे और उन्होंने सफेद धुंआ छोड़ा. ये देखकर बीजेपी के सांसद भाग खड़े हुए. बीजेपी के सभी सांसद भाग गए. उनकी हवा निकल गई थी.
उन्होंने कहा था कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी से कुछ सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर घुसपैठियों ने ये ऐसा कदम क्यों उठाया. उन्होंने कहा कि इस घटना में सुरक्षा में सेंध का सवला है लेकिन एक सवाल ये भी है कि उन्होंने इस तरह से विरोध क्यों किया. सवाल दरअशल देश में बेरोजगारी का है.