केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस इन दिनों मुखर है और उसकी ओर से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर हैं और उन्होंने लुधियाना में 'किसान बचाओ रैली' में कहा कि पंजाब के लोग देश को भोजन उपलब्ध कराते हैं, आप हमारे देश की रीढ़ हैं. मोदी इस रीढ़ को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस ऐसा कभी होने नहीं देगी. पंजाब के बाद राहुल हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं और यहां टकराव की स्थिति बन सकती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के बाद हरियाणा सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. राहुल गांधी 6 अक्टूबर को पेहवा की तरफ से होते हुए किसानों के साथ देवीगढ़ से हरियाणा में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. फिर पेहवा से आगे जाने की योजना बनाएंगे.
राहुल गांधी पेहवा से पीपली-निलोखेड़ी-कैथल और कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल मंडी में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. इस अभियान से राज्य सरकार के साथ सीधे टकराव की स्थिति बन सकती है क्योंकि हरियाणा सरकार ने अभी साफ नहीं किया है कि वह किसानों के साथ राहुल गांधी को प्रवेश करने देगी या नहीं.
पंजाब में किसान बचाओ रैली
इससे पहले लुधियाना के जतपुरा में आयोजित 'किसान बचाओ रैली' में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के लोग देश को भोजन उपलब्ध कराते हैं, आप हमारे देश की रीढ़ हैं. मोदी कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इस रीढ़ को क्यों तोड़ रहे हैं? कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये अंबानी-अडानी की सरकार है. ये मोदी की सरकार नहीं है, वो ऑर्डर देते हैं और मोदी काम करते हैं.
इससे पहले पंजाब के मोगा में 'खेती बचाओ यात्रा' को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार को ये बिल पास करना ही था तो सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वे किसानों को गारंटी देना चाहते हैं कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आई उस दिन इन तीनों काले कानूनों को खत्म कर देगी और इन कानूनों को कूड़ेदान में फेंक देगी.
कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि वे पंजाब के किसानों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और पार्टी एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली. नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी को खत्म करना चाहती है और चाहती है कि खेती का पूरा बाजार अंबानी और अडानी के हवाले कर दिया जाए, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.