हरियाणा के चरखी-दादरी और महाराष्ट्र के धुले की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं.
राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है. लिहाजा अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है, जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.
क्या थी हरियाणा की घटना?
हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रवासी मजदूर साबिर मलिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, ये घटना 27 अगस्त को हुई थी, गौरक्षक समूह के लोगों ने बीफ खाने के शक में पीड़ित को जमकर पीटा था. इस मामले में पुलिस ने गौरक्षक समूह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 नाबालिग आरोपी भी पकड़े गए हैं. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि हमने गौमाता की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया है. इसके लिए कोई समझौता नहीं है. लेकिन लोगों के मन में गौमाता के लिए आस्था है. उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. जब ऐसी कोई सूचना आती है, तो गांव के लोग प्रतिक्रिया करते हैं. सीएम सैनी ने कहा था कि मैं इस बात पर जोर देता हूं कि लिंचिंग की ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और नहीं होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या जैसी बातें कहना सही नहीं है.
क्या थी महाराष्ट्र की घटना?
महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस में बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग यात्री की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. धुले में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन ने अपनी बेटी से मिलने के लिए जलगांव से कल्याण जाने के लिए धुले CSMT एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. यात्रा के दौरान सीट को लेकर उनका अन्य सहयात्रियों के साथ विवाद हो गया. इस घटना के संबंध में सहयात्रियों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसके बाद ठाणे रेलवे पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि मेरे पास कुछ सामान था, लेकिन कुछ यात्रियों को शक हुआ कि सामान में बीफ है. लोगों ने दावा किया कि प्लास्टिक के डिब्बे में मांस जैसा कुछ था. फिर उनके साथ गाली-गलौज की गई और कुछ युवकों ने उन्हें मारा भी और इसका वीडियो भी बनाया.