कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानून के खिलाफ पंजाब में खेती बचाओ यात्रा के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. राहुल ने इस दौरान मोदी सरकार पर हमला बोला, साथ ही कहा कि ये कानून ना सिर्फ किसान बल्कि आम लोगों के लिए भी खतरनाक हैं. जब राहुल गांधी से सवाल हुआ कि आप पर पंजाब और पंजाबी भरोसा क्यों करें, तो उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी को लेकर एक वाकया साझा किया.
राहुल ने कहा कि पंजाबी लोग सिर्फ मेरे शब्द नहीं एक्शन पर भरोसा करें, मुझे पंजाब ने काफी कुछ दिया है. जब मेरी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने 1977 में चुनाव हारा तो घर में कोई नहीं था, लेकिन सिर्फ सिख ही थे जो उनके साथ खड़े थे. मेरी दादी को हमेशा सिखों ने बचाया, मैं हमेशा पंजाब का कर्जदार रहूंगा. अगर कुछ गलत हो रहा है, तो मैं आवाज़ जरूर उठाऊंगा. मैं कमजोर के साथ खड़ा होता हूं, इसलिए शायद राजनीतिक करियर धीमा पड़ा है लेकिन मैं ऐसा ही हूं.
राहुल गांधी का ये बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार माना जाता रहा है.
वहीं, राहुल ने कहा कि अगर इन कानून से फायदा होता तो फिर संसद में डिबेट क्यों करवाई, अगर फायदा है तो कोरोना के वक्त ही क्यों पास किया. क्यों किसान सड़कों पर हैं. वो पटाखे क्यों नहीं फोड़ रहा है, अगर कानून फायदेमंद है तो. अगर मंडियां बंद होंगी, तो उनमें काम करने वालों का क्या होगा.
राहुल गांधी से जब ट्रैक्टर पर सोफे लगे होने के मसले पर सवाल हुआ तो उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार किया. राहुल ने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी ने 8000 करोड़ के दो प्लेन खरीद लिए उसमें तो पूरा पलंग है. सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके दोस्त ट्रंप के पास भी ऐसा ही है. मुझे किसी चीज की जल्दी नहीं है.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दो दिन से पंजाब में हैं और ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल की ये यात्रा अब हरियाणा की ओर रुख करेगी, जिसके बाद दिल्ली पहुंचेगी.