scorecardresearch
 

त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर हो रही क्रूरता, हिंसा करने वाले हिंदू नहीं ढोंगी हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "त्रिपुरा में हमारे मुस्लिम भाइयों के साथ क्रूरता की जा रही है. हिंदुओं के नाम पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले हिंदू नहीं बल्कि पाखंडी हैं."

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्रिपुरा के मामले को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर वार
  • राहुल बोले- त्रिपुरा में मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि त्रिपुरा में मुसलमानों के साथ क्रूरता की जा रही है. उन्होंने पूछा कि सरकार कब तक अंधी और बहरी होने का नाटक करती रहेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिंदू धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, बल्कि पाखंडी हैं. 

Advertisement

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "त्रिपुरा में हमारे मुस्लिम भाइयों के साथ क्रूरता की जा रही है. हिंदुओं के नाम पर नफरत और हिंसा फैलाने वाले हिंदू नहीं बल्कि पाखंडी हैं." केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सवाल किया कि सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी. साथ ही उन्होंने #TripuraRiots का इस्तेमाल किया है.

हालिया समय में कांग्रेस का रुख सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ दिखता रहा है. राहुल गांधी भी चुनावों के दौरान मंदिरों के दर्शन करते हुए दिखाई देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी माता के दर्शन किए थे. ऐसे में लंबे समय के बाद राहुल गांधी ने सीधे मुस्लिम समुदाय का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. 

त्रिपुरा में माहौल तनावपूर्ण, धारा-144 लागू 

Advertisement

बता दें कि त्रिपुरा के कुछ इलाकों में बीते दिनों माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गई. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रैली निकाली थी. इसके बाद दावा किया जा रहा था कि मस्जिद में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. हालांकि, पुलिस ने इसे महज अफवाह करार दिया था.

स्थानीय लोागें का दावा था कि मंगलवार शाम को नॉर्थ त्रिपुरा के चामटीला इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने मस्जिद और दुकानों में तोड़फोड़ की और उन्हें नुकसान पहुंचाया. हालांकि, आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ त्रिपाठी ने बयान में कहा था, ''कल की घटना को लेकर फेक खबरें और अफवाह फैलाई जा रही है. मस्जिद में आग की कोई घटना नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर फेक खबर करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है.''   

BSF अधिकारी बोले- सीमा के करीब वाले इलाकों में तनाव 

इलाके में बीते दिन से किसी ताजा हिंसा की खबर नहीं है. बीएसएफ, राज्य पुलिस और त्रिपुरा राज्य राइफल्स के जवान इलाके में तैनात हैं. गुरुवार को उत्तर त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रेबती त्रिपुरा ने पानीसागर विधानसभा के बीजेपी विधायक बिनॉय भूषण दास के साथ क्षेत्र का दौरा किया. 

Advertisement

वहीं, बीएसएफ के डीआईजी राजीव दुआ ने कहा, ''26 अक्टूबर की घटना से कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति है. ये इलाके सीमा के करीब हैं और बीएसएफ स्थिति को काबू में करने के लिए पूरी तरह से सतर्क है. बीएसएफ राज्य पुलिस की मदद कर रही है और इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. मैं सभी से संयम दिखाने और अफवाहों में न पड़ने का आग्रह करता हूं."

 

Advertisement
Advertisement