scorecardresearch
 

न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, भड़की BJP ने कहा- माफी मांगें

Rahul Gandhi in Lok Sabha: देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने विवादित बयान के बाद राहुल गांधी को माफी मांगने की सलाह दे डाली है.

Advertisement
X
राहुल गांधी के विवादित बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है.
राहुल गांधी के विवादित बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी के बयान पर भड़के कानून मंत्री किरेन रिजिजू
  • बयान पर माफी मांगें राहुल गांधी: मंत्री किरेन रिजिजू

बजट 2022 पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर लोकसभा में बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ. इस मौके पर इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कड़े प्रहार किए. इसी बीच उन्होंने न्यायपालिका और चुनाव आयोग को भी घेरे में ले लिया. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस स्पाईवेयर को लोगों की आवाज दबाने का साधना बना लिया है. 

Advertisement

राहुल गांधी के इस बयान पर देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू भड़क और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रिजिजू ने कहा कि न केवल भारत के कानून मंत्री के रूप में, बल्कि एक आम नागरिक के रूप में मैं राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करता हूं.  ये हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं. रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को तुरंत लोगों, न्यायपालिका और चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए. 

लोकसभा में इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पेगासस मुद्दे को लेकर सरकार पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इजरायल जाकर लोगों की जासूसी के लिए पेगासस (Pegasus) लेकर आए. पेगासस स्पाईवेयर के जरिए संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल कर जासूसी कराई जा रही है. सरकार ने सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की आपत्ति के बाद राहुल गांधी को इस मुद्दे पर बोलने से रोक दिया गया. दरअसल, दुबे ने कहा कि पेगासस का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है, ऐसे में सदन में इस पर बहस नहीं हो सकती है. 

राष्ट्रपति का अभिभाषण सच्चाई से दूर

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सच्चाई से दूर था, उसमें बेरोजगारी के बारे में कोई जिक्र नहीं था. जबकि पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त हिंदुस्तान में है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक हिंदुस्तान गरीबों का बन रहा और एक अमीरों का हिंदुस्तान बन रहा है.  

Advertisement

नोटबंदी और जीएसटी से असंगठित क्षेत्र खत्म

राहुल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से असंगठित क्षेत्र को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले उद्योगों के बिना मेड इन इंडिया संभव नहीं है. इस दौरान अंबानी और अडानी का जिक्र किए बिना राहुल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में डबल A वैरिएंट फैल रहा है.   

Advertisement
Advertisement