scorecardresearch
 

देश में ऐसे कई लोग जो चाहते तो निष्पक्षता हैं, लेकिन दूसरों संग करते गलत हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ''महात्मा गांधी के बारे में शक्तिशाली बात यह थी कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसे वह अमल में लाए. इसलिए अगर उन्होंने कहा कि भारत को एक सहिष्णु देश होना चाहिए तो उन्होंने सहिष्णु तरीके से व्यवहार किया.''

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के तीन दिनों के दौरे पर राहुल गांधी
  • कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे राहुल
  • राहुल बोले- महात्मा गांधी ने जो कहा, उसे खुद भी किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे. राहुल इस दौरे के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने आज मनांथावडी के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने महात्मा गांधी जो कुछ भी कहते थे, वह खुद भी अमल में लाते थे. लेकिन आज कई ऐसे लोग हैं, जो कहते कुछ हैं और करते गलत हैं. 

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''महात्मा गांधी के बारे में शक्तिशाली बात यह थी कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसे वह अमल में लाए. इसलिए अगर उन्होंने कहा कि भारत को एक सहिष्णु देश होना चाहिए तो उन्होंने सहिष्णु तरीके से व्यवहार किया. अगर उन्होंने कहा कि भारत को अपनी महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए, तो उन्होंने महिलाओं के साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया.''

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज हमारे पास कई लोग हैं जो कहते हैं कि वे एक ऐसा देश चाहते हैं जो निष्पक्ष हो और फिर वे दूसरों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. वे कहते हैं कि वे ऐसा भारत चाहते हैं जो महिलाओं का सम्मान करे और फिर वे खुद महिलाओं का अपमान करते हैं. राहुल ने आगे कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र चाहते हैं, लेकिन वह खुद धर्मों को अलग तरह से देखते हैं.

Advertisement

संसदीय क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी 17 अगस्त को कलपेट्टा जिला कलेक्टर से मिलेंगे और उसके बाद करासेरी पंचायत किसान दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. वहां उन्होंने श्रीनगर में खीर भवानी माता के दर्शन किए थे और फिर दरगाह भी गए थे.

 

Advertisement
Advertisement