scorecardresearch
 

'45 दिन बाद मुझसे जानकारी मांग रहे हैं', राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को भेजा मेल

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में आखिरी दिन एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ यौन शोषण का मुद्दा उठाया था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को 16 मार्च को नोटिस थमाया गया था. इसको लेकर रविवार को दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची थी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दिन राहुल गांधी के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को उनके घर पहुंची. जानकारी आग की तरह फैली और राहुल के घर के बाहर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लग गया और पुलिस के इस एक्शन के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई. इस सबके बीच अब राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को एक मेल भेजा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को एक लंबा-चौड़ा मेल भेजा है. जिसमें कुल 10 प्वाइंट्स को शामिल किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राहुल गांधी की ओर से प्रारंभिक जवाब मिला है, लेकिन उनके द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, जो जांच को आगे बढ़ा सके. 

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने मेल में कहा है कि 30 जनवरी मैंने बयान दिया और दिल्ली पुलिस 45 दिन बाद मुझसे जानकारी मांग रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब देने के लिए 8-10 दिन का वक्त मांगा है.

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में आखिरी दिन एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ शोषण का मुद्दा उठाया था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को 16 मार्च को नोटिस थमाया गया था. जिसमें पुलिस ने उनसे उन महिलाओं की लिस्ट और डिटेल मांगी गई, जिनके शोषण का जिक्र उन्होंने श्रीनगर में जिक्र किया था.

Advertisement

थरूर ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा, "राहुल गांधी ने स्पष्ट किया था कि महिलाओं ने उनसे अनुरोध किया कि वे उनकी आपबीती को सार्वजनिक न करें या पुलिस को इसमें शामिल न करें. इसके बाद भी पुलिस कैसे कार्रवाई योग्य जानकारी हासिल करने की उम्मीद कर सकती है?

राहुल ने दिया था ये बयान

श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन भाषण के दौरान राहुल ने कहा था, "आज भी महिलाओं के साथ शोषण हो रहा है. जब मैं यात्रा पर चल रहा था, तब बहुत सारी महिलाएं मिलीं. ये महिलाएं इमोशनल थीं, मुझसे मिलकर रो रही थीं. कई महिलाएं ऐसी भी थीं, जिन्होंने बोला कि उनके साथ रेप हुआ है, उनका उत्पीड़न हुआ है. जब मैं उनसे बोलता था कि मैं पुलिस से कहूं, तो वे कहती थीं कि पुलिस को मत बताइये. हम चाहते थे कि आपको बताएं, लेकिन आप पुलिस को मत बताएं. इससे हमारी और मुसीबतें पैदा हो जाएंगी."


दिल्ली पुलिस के नोटिस में क्या? 

पुलिस ने राहुल से इन पीड़िताओं की डिटेल मांगी है, ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नोटिस राहुल गांधी को फिजिकल तौर पर पुलिसकर्मी शुक्रवार को देने गए थे. नोटिस को खुद राहुल गांधी ने रिसीव भी किया. पुलिस ने नोटिस में कुछ सवाल भी राहुल गांधी से पूछे हैं... 

Advertisement

- पुलिस ने उन महिलाओं की जानकारी मांगी है, जिन्होंने उनसे यौन उत्पीड़न की बात बताई थी? 

- पुलिस ने ये पूछा है कि ये बात महिलाओं ने कब और किस जगह उनसे मिल कर बताई थी? 

- क्या वे महिलाओं को पहले से जानते थे? 

- क्या उन महिलाओं की जानकारी आपको है? 

- क्या आपका जो बयान सोशल मीडिया पर है उसे प्रमाणित करते है? 

- क्या महिलाओं ने किसी विशेष घटना की भी जानकारी दी थी? ताकि पुलिस जांच को आगे बढ़ाए और उन महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे.

Advertisement
Advertisement