कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर एक थ्रोबैक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान जापानी मार्शल आर्ट जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि जल्द ही 'भारत डोजो यात्रा' आने वाली है.
दोजो का मतलब ट्रेनिंग हॉल या फिर मार्शल आर्ट्स स्कूल से होता है.राहुल गांधी ने युवाओं को फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की. वीडियो में राहुल गांधी ने बच्चों को मार्शल आर्ट्स के दांव सिखाते नजर आए.इसके बाद वह अपने विरोधी को चारों खाने चित करने भी नजर आए.
राहुल ने शेयर किया वीडियो
राहुल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तो हमारे कैंप पर हर शाम जिउ-जित्सु (Jiu-Jitsu) का अभ्यास करना हमारी दिनचर्या थी. फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई प्रैक्टिस जल्दी ही एक सामुदायिक गतिविधि में तब्दील हो गई.'
राहुल ने कहा, 'इस Martial Art की कला के ज़रिए हमने युवाओं को ध्यान, अहिंसा, आत्मरक्षा और उनकी शक्ति समझाने की कोशिश की। युवाओं के बीच ये जेंटल आर्ट आसानी से एक संवेदनापूर्ण और सुरक्षित समाज का साधन बन सकते हैं, यही खूबसूरती है स्पोर्ट्स की - आप चाहे कोई भी खेल खेलते हों, वो आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से ताकतवर बनाता है.राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.'
दो बार कर चुके हैं पदयात्रा
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले दो महीने से अधिक लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की थी, जो 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई और मुंबई में समाप्त हुई थी. यह सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक की गई उनकी पिछली कन्याकुमारी-से-कश्मीर पदयात्रा का दूसरा चरण था. वीडियो में राहुल गांधी बच्चों के साथ मार्शल आर्ट तकनीकों पर सत्र आयोजित करते हुए दिखाई दिए थे. कांग्रेस नेता बच्चों को बताते हुए दिखाई दिए कि वह ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट और जिउ-जित्सु में ब्लू बेल्ट हैं.