scorecardresearch
 

राहुल गांधी के भाषण का वो हिस्सा, जिसे लोकसभा की कार्यवाही से हटाया गया

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी का नाम लेकर कई आरोप लगाए थे. राहुल गांधी के भाषण पर सत्ता पक्ष की ओर से कई आरोप लगाए गए थे. अब इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा में लोकतंत्र दफन कर दिया गया. 

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अडानी मुद्दे को लेकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी का नाम लेकर कई आरोप लगाए थे. राहुल गांधी के भाषण पर सत्ता पक्ष की ओर से कई आरोप लगाए गए थे.

Advertisement

राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को अब सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा में लोकतंत्र दफन कर दिया गया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान साथ आने को शुरुआत, साथ बने रहने को प्रगति और साथ काम करने को सफलता बताते हुए कहा था कि अडानीजी और नरेंद्र मोदीजी, धन्यवाद. उनके भाषण के इस हिस्से को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है.

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान सवाल उठाते हुए कहा था, "और सबसे जरूरी सवाल यह था कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्रीजी के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है? इसके बाद राहुल गांधी ने एक पुरानी फोटो भी संसद में दिखाई थी और कहा था कि ये फोटो देख लीजिए. ये फोटो तो पब्लिक में है." राहुल गांधी के भाषण के इस हिस्से को भी कार्यवाही से हटा दिया गया है.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि फिर वे पीछे आए. ये निंदनीय है. ये कोई जोक नहहीं है. वे प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदायी थे. उन्होंने क्या किया? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को रिसर्जेंट गुजरात का आइडिया बनाने में मदद की थी जिस आइडिया से ये बिजनेसमैन साथ आए और आपने इसे रिसर्जेंट गुजरात कहा, वाइब्रेंट गुजरात कहा.

राहुल गांधी ने कहा था कि वह लोगों के इस समूह की रीढ़ की हड्डी था. और परिणाम ये रहा कि उसके व्यापार में गुजरात में गजब की वृद्धि हुई और व्यापार का विस्तार हुआ. तब असली मैजिक शुरू हुआ जब प्रधानमंत्रीजी दिल्ली आते हैं. साल व2014 में असली जादू शुरू होता है. राहुल गांधी के भाषण का ये हिस्सा भी कार्यवाही से हटा दिया गया है.

राहुल गांधी ने अपने भाषण में ये भी कहा था कि मगर प्रधानमंत्रीजी इजराइल जाते हैं और उसके दम बाद में अडानीजी को यह कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है. सीधा इजराइल में प्रधानमंत्रीजी जाते हैं, प्रधानमंत्रीजी के साथ वहां पर बीच में पैदल चलते हैं और फिर जादू से पीछे से इंडिया का फर्स्ट कॉम्प्रिहेंसिव एमआरओ जहाजों के मेंटेनेंस के लिए मिल जाता है. स्मॉल आर्म्स का बिजनेस मिल जाता है, इजराइली ड्रोन्स का बिजनेस मिल जाता है. मतलब जो हिंदुस्तान और इजराइल का डिफेंस का रिश्ता है, वह पूरा का पूरा अडानी जी के हाथ में चला जाता है. 

Advertisement

कार्यवाही से हटाए गए राहुल गांधी के सवाल

राहुल गांधी ने एक बार 'एक विजिट, एक विजिट' भी कहा था. इन सबको सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है. राहुल गांधी ने कहा था, "सर, प्राइम मिनिस्टर साहब की फोटो है. उसमें उनका बहुत अच्छा चेहरा नजर आ रहा है. उनके पीछे अडानी का लोगो है. वे अडानीजी के हवाई जहाज में घुस रहे हैं. इसलिए मैंने सोचा कि आज के प्रेसिडेंट एड्रेस में मैं नरेंद्र मोदीजी का अडानीजी का जो रिश्ता है, उसके बारे में आपको थोड़ा बता देता हूं."

राहुल गांधी ने कहा था कि इस रिश्ते की शुरुआत वर्षों पहले हुई थी जब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. जब देश के अधिकतर बिजनेस मैन प्रधानमंत्री को लेकर सवाल कर रहे थे और विरोध में थे, तब एक आदमी प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिला रहा था. राहुल के संबोधन का ये अंश भी कार्यवाही से हटा दिया गया है.

राहुल गांधी के भाषण से पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे और अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिलने, श्रीलंका इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन के बयान, हवाई जहाज में सफर करने और पीएम मोदी से किए गए सवालों को भी कार्यवाही से हटा दिया गया है. राहुल गांधी के भाषण के दौरान स्पीकर ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा था कि बाकी आपकी इच्छा है, स्वतंत्र अभिव्यक्ति है. मेरा मानना यही है. स्पीकर के इस वाक्य को भी कार्यवाही से हटा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement