scorecardresearch
 

'चीन, कश्मीर, लोकतंत्र से लेकर मोदी सरकार पर हमले तक...जानिए ब्रिटेन में अब तक क्या क्या बोेले राहुल?

राहुल गांधी इन दिनों फिर चर्चा में हैं...वजह उनका ब्रिटेन दौरा. राहुल गांधी ने अपने ब्रिटेन दौरे पर कैम्ब्रिज में संबोधन दिया. इसके अलावा उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साथ भी संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने भारत में लोकतंत्र, चीन विवाद, जम्मू कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर हैं.
राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में संबोधन दिया था. इसके बाद राहुल ने ब्रिटेन में रह रहे प्रवासी भारतीयों से भी संवाद किया. राहुल गांधी ने कुछ इंटरव्यू भी दिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधनों में भारत में लोकतंत्र, चीन, जम्मू कश्मीर, महिलाओं के खिलाफ हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा है. आईए जानते हैं कि राहुल ने ब्रिटेन दौरे पर अब तक किन मुद्दों को उठाया और किस पर क्या कहा?

Advertisement

1- चीन पर क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में चीन की तारीफ की थी. उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए बताया था कि चीन शांति का पक्षकार है. राहुल ने कहा था कि आप चीन में जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हो, रेलवे, एयरपोर्ट देखते हो, ये सबकुछ प्रकृति से जुड़ा हुआ है, नदी की ताकत है. चीन प्रकृति के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. वहीं बात जब अमेरिका की आती है, वो खुद को प्रकृति से बड़ा मानता है. यही बताने के लिए काफी है कि चीन शांति में कितना ज्यादा दिलचस्पी रखता है. 

इसके अलावा राहुल ने चीन को लेकर ये भी कहा कि वहां पर सरकार एक कॉरपोरेशन की तरह काम करती है. उस वजह से हर जानकारी पर सरकार की पूरी पकड़ रहती है. उनके मुताबिक इस समय भारत और अमेरिका में ऐसी स्थिति नहीं है. राहुल ये भी मानते हैं कि इसी वजह से चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में इतना आगे बढ़ गया है. 

Advertisement

हालांकि, बाद में लंदन में IJA के प्रोग्राम में राहुल ने चीन को लेकर कहा कि कांग्रेस की चीन को लेकर पॉलिसी बेहद साफ है. हम किसी को अंदर आने और धक्का देने की अनुमति नहीं देते हैं, लेकिन अभी वास्तविकता यह है कि चीनी हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं. सैनिक मारे गए हैं और प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है.

2- जम्मू-कश्मीर को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले का भी जिक्र किया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 'तथाकथित हिंसक जगह' बताया था. राहुल ने कहा था कि कश्मीर इंसर्जेंसी प्रोन स्टेट है और तथाकथित हिंसक जगह. मैं उस जगह भी गया था जहां हमारे 40 जवानों को मार दिया गया था. राहुल ने बताया था कि जब वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर पहुंचे थे तो उन्हें सुरक्षाबलों ने यात्रा न करने की सलाह न दी थी. 

3- महिलाओं पर क्या बोले?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान कहा था कि भारत में कई महान लोगों ने यात्रा की. सबसे प्रसिद्ध यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा की गई. विवेकानंद जी जाहिर तौर पर देश भर में चले. गुरु नानक जी ने यात्रा की. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा वास्तव में एक आत्मनिरीक्षण है. मैंने लोगों को सुनने का प्रयास किया. लोगों की आवाज को सुना. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ हिंसा सबसे बड़े मुद्दे हैं. महिलाओं के खिलाफ हिंसा छिपा हुआ मुद्दा है. 

Advertisement

4- भारत में लोकतंत्र पर राहुल ने कही ये बात

राहुल ने कैम्ब्रिज में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. हम लोग एक निरंतर दबाव महसूस कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं. मेरे ऊपर कई केस किए गए. ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं. हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा हो गया है. दलित और अल्पसंख्यकों पर, आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं. कोई भी आलोचना करता है तो उसको धमकाया जाता है. राहुल ने कहा था कि हम एक ऐसी दुनिया नहीं चाहते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई नहीं हो इसलिए हमें नई सोच की जरूरत है. हम एक ऐसी दुनिया को बनते हुए नहीं देख सकते, जहां लोकतांत्रिक मूल्य नहीं हो. इसलिए हमें एक नई सोच अख्तियार करनी पड़ेगी कि हमें बिना किसी दबाव के लोकतांत्रिक माहौल तैयार करें. इस बारे में चर्चा करें.

बीबीसी पर छापे को लेकर राहुल ने कहा था कि जो कोई भी सरकार के खिलाफ सवाल उठाता है, उस पर हमला किया जाता है और बीबीसी के साथ ऐसा ही हुआ. उन्होंने कहा- बीजेपी चाहती है कि भारत खामोश रहे. बीजेपी के खिलाफ बहुत गुस्सा है. भारत में विपक्ष अब किसी राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहा है, बल्कि हम संस्थागत ढांचे (सरकारी संस्थान) से लड़ रहे हैं. संस्थाएं तटस्थ नहीं हैं.

Advertisement

5- पेगासस पर क्या बोले?

कैम्ब्रिज में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनके फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस था. उन्होंने दावा किया था कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस था. राहुल ने बताया था कि उन्हें एजेंसी के अफसरों ने बताया था कि उनके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है. इसलिए वे संभल कर बात करें. 

6-  पीएम मोदी, एनडीए सरकार पर निशाना

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने सही काम किया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि देखिए अगर आप देखें, तो मैं कह सकता हूं कि महिलाओं को गैस सिलेंडर देना है या बैंक अकाउंट खाता खोलना है, यह अच्छी चीज है. लेकिन पीएम मोदी ने जो नींव देश की रखी है, वह सही नहीं है. वे भारत की पहचान को नष्ट कर रहे हैं. वह भारत में एक ऐसा विचार थोप रहे हैं, जो भारत कभी नहीं ले पाएगा. उन्होंने कहा, यहां पर एक सिख बैठे हुए हैं, यह भारत से हैं. हमारे यहां मुस्लिम हैं, ईसाई हैं, सिख हैं. अलग-अलग भाषाएं हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं यह भारत में सेकेंड क्लास सिटीजन हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हूं.

Advertisement

राहुल ने लंदन में IJA के प्रोग्राम में कहा था कि मुझे याद है कि पिछली बार प्रधानमंत्रीजी विदेश गए थे और कहा था कि आजादी के 60 साल तक देश में कुछ नहीं हुआ. मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि हमने एक दशक ऐसे ही गंवा दिया है. भारत में अनलिमिटेड करप्शन था. यह सब उन्होंने विदेशों में कहा. राहुल ने आगे कहा- जब वह (मोदी) कहते हैं कि 60 साल में कुछ नहीं हुआ तो क्या यह हर भारतीय का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने देश का अपमान नहीं किया है. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा.

7-  निशाने पर बीजेपी-RSS

राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर लगातार बीजेपी और संघ पर भी निशाना साध रहे हैं. राहुल ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत में कहा कि वे अपने खिलाफ हो रही आलोचना से नहीं डरते, क्योंकि यह साहस और कायरता और प्रेम और घृणा के बीच की लड़ाई है. राहुल ने कहा कि जितना अधिक वे मुझ पर हमला करते हैं, उतना ही मेरे लिए बेहतर है. राहुल ने कहा कि दूसरे तरफ हिंसा और घृणा वाली विचारधारा है, जो लोगों पर उनके विचारों के कारण हमला करती है. ये बीजेपी और आरएसएस की फितरत है. 

Advertisement

राहुल ने यह भी कहा कि आरएसएस और बीजेपी को हराने की जरूरत लोगों के मन में गहराई तक बैठ गई है. भारत जोड़ो के दौरान कई दृष्टिकोण थे. इस यात्रा में बहुत अंडर करंट था. राहुल ने कहा, बीजेपी को चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना पसंद है. राहुल ने कहा, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा में ही कायरता है. 

8- विदेश मंत्री जयशंकर को घेरा

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन पर दिए बयान का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अगर आप विदेश मंत्री के बयान पर गौर करें तो उन्होंने कहा कि चीन हमसे कहीं अधिक शक्तिशाली है. मैं उनसे कैसे लड़ सकता हूं. उनकी विचारधारा के दिल में कायरता है. राहुल ने कहा कि अंग्रेज हमसे ज्यादा ताकतवर थे तो हमें उनसे नहीं लड़ना चाहिए था?

9-  सावरकर का जिक्र कर क्या बोले राहुल?

राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि एक दिन उन्होंने और उनके 5-10 मित्रों ने एक मुस्लिम शख्स को पीटा और उस दिन उनको बहुत खुशी हुई. अगर 5 लोग एक आदमी को पीटते हैं फिर इस पर उन्हें खुशी हो रही है तो वह कायरता ही है. बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा में ही कायरता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे कमजोर है तो अपने 5-10 मित्रों के साथ उसे पीट दूंगा लेकिन अगर वह आरएसएस वालों से तगड़ा है तो भाग जाते हैं. 

Advertisement

10- मीडिया को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत में कहा कि हमारा देश एक खुला देश है. हमें अपनी बुद्धिमत्ता पर गर्व है. हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं. लेकिन यह सब अब खत्म हो रहा है.आप मीडिया में ये नैरेटिव देख सकते हैं. इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा करने का फैसला किया था. राहुल ने कहा, यह काफी अजीब है कि भारतीय राजनीतिक नेता कैंब्रिज में भाषण दे सकते हैं, लेकिन भारत की यूनिवर्सिटी में नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि देश की सरकार विपक्ष की अवधारणा को अनुमति नहीं देती है. यही संसद में हो रहा है. भारत में जो हो रहा है, लोग जो कह रहे हैं वह मीडिया में भी नहीं है. मीडिया केवल नफरत, हिंसा दिखा रहा है. वास्तविक मुद्दों की जगह बॉलीवुड या क्रिकेट दिखाता है. इससे पहले राहुल ने कहा था कि मीडिया पर कब्जा हो गया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement