नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान (National Monetisation Pipeline plan) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रेस कॉन्फ्रेंस का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने एक्सप्रेस वे का 8,000 करोड़ का मोनेटाइजेशन किया था तो क्या देश बेच दिया था. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को मोनेटाइज किया था तो क्या देश बेच दिया था.
प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देश के सत्ता हस्तांतरण वाले राहुल गांधी के आरोपों पर भी स्मृति ईरानी ने पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुलाम वे लोग हैं, जो आज भी एक परिवार के लिए काम करते हैं. गुलाम वे हैं, जो एक परिवार के आश्रय के लिए काम कर रहे हैं.
अमेठी में विकास को लेकर राहुल गांधी पर सवाल करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 70 साल की आजादी में जिस जिले की मैं सांसद हूं, वहां एक जिला अस्पताल तक नहीं बनाया. 15 साल तक वो खुद सांसद रहे. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिदायत दे रहे हैं.
70 साल में जो भी देश की पूंजी बनी, उसे मोदी सरकार ने बेचने का निर्णय ले लिया: राहुल गांधी
इसलिए राहुल गांधी को है दिक्कत!
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में जब कोरोना आया, तब देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी. लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी की अगुआई में इसका उत्पादन शुरू किया. राहुल गांधी को दिक्कत इस बात से है कि 6 लाख करोड़ रुपया इस डिसइन्वेस्टमेंट से आएगा.
क्या यूपीए के कार्यकाल में भी बिक रहा था देश?
यूपीए कार्यकाल में एयपोर्ट के प्राइवेटाइजेशन पर सवाल खड़े करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जब इनके कार्यकाल में ही एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन हुआ तब क्या कहेंगे. क्या उस समय वो देश बेच रहे थे.
क्या था राहुल गांधी का बयान?
दरअसल नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान पर कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार देश को बेच रही है. उन्होंने रेलवे, एयरपोर्ट से लेकर रोडवेज तक के प्राइवेटाइजेशन पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ऐसे क्षेत्रों को बेच देगी तो एक तरह के एकाधिकार को बढ़ावा मिलेगा, जिसका नतीजा बुरा होगा. उन्होंने इसे बेरोजगारी से भी इसे जोड़ा था. उन्होंने ट्रेन, एयरपोर्ट, रोडवेज, माइनिंग, हाउसिंग, बीएसएनएल के निजीकरण पर गंभीर चिंता जाहिर की थी.