कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर सारी की सारी अपोजीशन मिलकर लखीमपुर खीरी के मामले को उठा रही है. हमने ये बार- बार कहा है कि एक मंत्री है, जिसके बेटे ने किसानों को मारा है, जीप के नीचे कुचला है. रिपोर्ट आई है कि ये एक कांस्पिरेसी है. ये एक आइसोलेटेड इंसिडेंट नहीं है. प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं.
राहुल ने आगे कहा- मैं जानता हूं कि जैसे ही मैं यहां ये बोलना बंद करूंगा, आप लोग कोई न कोई दूसरे सवाल पूछोगे, अटेंशन डाइवर्ट करने के लिए. न मीडिया अपना काम कर रही है, न सरकार अपना काम कर रही है. रियलिटी ये है कि आज हिंदुस्तान के एक मंत्री ने, उसके बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने का काम किया है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं. एक तरफ कहते हैं, माफी मांगता हूँ, दूसरी तरफ अपनी कैबिनेट में किसान के हत्यारे को रखते हैं और उसको हटाते नहीं, तो इसलिए पूरी की पूरी अपोजीशन एक साथ आई है.
राहुल ने कहा- हम ये मैसेज देना चाहते हैं कि जो किसानों के खिलाफ, हिंदुस्तान की आम जनता के खिलाफ किया जा रहा है, उसको हम एक्सेप्ट नहीं करेंगे. इसके बाद एक प्रश्न के उत्तर में राहुल गांधी ने कहा कि अब देखिए, कुछ न कुछ तो उनको कहना ही पड़ेगा. चोर आपके घर आता है, वो ये थोड़े ही कहता है कि मैं चोरी करने आया था. कभी कहता है? मर्डरर जो होता है, वो कभी कहता है, मैंने मर्डर किया है?
राहुल ने कहा सफाई तो देनी पड़ती है, तो सफाई दे रहे हैं. मगर सच्चाई ये है कि पूरे हिंदुस्तान ने उस जीप को किसानों को कुचलते हुए देखा है. वो जीप किसकी थी, वो भी मालूम है सब को. बेटा किसका था, वो भी मालूम है, तो सफाई तो उनको देनी पड़ेगी, मगर सफाई देने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि एक तरफ सच्चाई है, हम लोग खड़े हैं, दूसरी तरफ, झूठ है और जैसे मैंने आपसे कहा था कि किसान के कानून वापस लेने पड़ेंगे. मैं आपको आज कह रहा हूँ कि ये जो व्यक्ति है, इसको हम जेल में डालकर दिखा देंगे. छोड़ेंगे नहीं, चाहे आज या कल.