कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को जिस ट्रैक्टर (Tractor) को चलाकर संसद पहुंचे थे, उसके मालिक का पता चल गया है. इतना ही नहीं, जिस कंटेनर में रखकर इस ट्रैक्टर को दिल्ली लाया गया था, उसके मालिक की जानकारी भी पुलिस को मिल गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जल्द ही दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगी.
कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे. इस ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी. इस बात की जानकारी तो सोमवार को ही मिल गई थी कि इस ट्रैक्टर को एक कंटेनर में छिपाकर दिल्ली लाया गया था. लेकिन अब पुलिस को कंटेनर और ट्रैक्टर दोनों के ही मालिकों का भी पता चल गया है.
ये भी पढ़ें-- कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर से संसद पहुंचे राहुल गांधी, कभी बैलगाड़ी से गए थे अटल बिहारी बाजपेयी
हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर और कंटेनर दोनों के ही मालिक हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. बिंदरौली के रहने वाले एक शख्स के नाम पर ट्रैक्टर रजिस्टर्ड है, जबकि जिस कंटेनर में ट्रैक्टर आया वो भी सोनीपत के बाडखालसा इलाके के एक शख्स के नाम पर है. दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है और अगर दोनों दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इस ट्रैक्टर को एक कंटेनर में छिपाकर दिल्ली लाया गया था, इसलिए पुलिस की नजर भी इस पर नहीं पड़ी. इतना ही नहीं, इसके लिए एक सांसद की चिट्ठी का भी इस्तेमाल किया गया था. इस चिट्ठी में सांसद ने अपने घरेलू सामान लाने की बात कही थी, जबकि इसकी आड़ में ट्रैक्टर को लाया गया था.