कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक की यात्रा की. वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमाई से लेकर उनकी दिनचर्या तक तमाम सवाल जवाब किए. राहुल ने ट्रक में सिद्धू मूसेवाला का गाना भी लगवाया. इतना ही नहीं राहुल ने ट्रक ड्राइवर के साथ नाश्ता भी किया.
दरअसल, ट्रक ड्राइवर ने राहुल से पूछता है कि क्या आप गाना सुनेंगे? इस पर राहुल कहते हैं, हां लगाओ. ट्रक ड्राइवर कहता है कि हमारी रिक्वेस्ट है राहुल जी. हमारा कांग्रेस कार्यकर्ता था सिद्धू मूसेवाला, उसे इंसाफ नहीं मिला. राहुल कहते हैं, ''हां बिल्कुल. उसका गाना लगाओ. 295... मैं उसे काफी पसंद करता था.''
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
भारत और अमेरिका में ट्रक ड्राइवर्स की जिंदगी में क्या फर्क है?
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ @RahulGandhi जी की ट्रक यात्रा और उनके अनुभव।
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:… pic.twitter.com/rSxRJgI0gE
— Congress (@INCIndia) June 13, 2023
राहुल ने पूछी ट्रक ड्राइवर की कमाई
राहुल ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि कितना कमा लेते हो? इस पर ड्राइवर तेजिंदर गिल ने बताया कि अगर आप अमेरिका में ड्राइवरी करते हैं, तो आराम से महीने में 4-5 लाख रुपये बन जाता है. अपना ट्रक वाला आराम से 8-10 हजार डॉलर कमा लेता है. यानी भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपये बना सकते हैं. ये सुनकर राहुल भी हैरान हो जाते हैं, वे कहते हैं कितना... 8 लाख रुपये. इस पर ट्रक ड्राइवर कहता है कि इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है. जिन लोगों के पास इंवेस्ट करने का पैसा नहीं है, उनके लिए ये विकल्प अच्छा है.
राहुल बोले- अमेरिका में ट्रक आरामदायक
राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठकर ये यात्रा की. इस दौरान राहुल ने कहा, अमेरिका के ट्रक भारत से ज्यादा आरामदायक हैं. ये ड्राइवर के कंफर्ट को देखकर बनाए गए हैं. हिंदुस्तान में जो ट्रक हैं, उन्हें ड्राइवर के कंफर्ट से कोई मतलब नहीं है. वे ट्रक ड्राइवर के लिए नहीं बनाए गए. इसपर तेजिंदर गिल ने बताया कि यहां ट्रक में सेफ्टी बहुत ज्यादा है. यहां कोई पुलिसवाला तंग नहीं करता. चोरी का डर नहीं है. ओवरस्पीडिंग में चालान जरूर कटता है.
तेजिंदर ने दिया भारतीय ड्राइवरों को संदेश
राहुल ने तेजिंदर गिल से कहा कि आप भारत में ट्रक ड्राइवरों को क्या संदेश देना चाहते हैं? इस पर तेजिंदर ने कहा, आप लोग बहुत हार्ड जॉब कर रहे हैं. आपके लिए शुभकामनाएं. आप लोग बड़ी मेहनत कर रहे हैं, परिवार से दूर रहते हैं. यहां ट्रक चलाकर परिवार का पालन अच्छे से किया जा सकता है. लेकिन भारत में ट्रक चलाकर परिवार का पालन नहीं कर सकते.
राहुल आगे कहते हैं भारत में दूसरी बात है, वहां ट्रक ड्राइवर का ट्रक नहीं होता, ट्रक दूसरे का होता है, ट्रक खुद चलाते हैं.
- इस पर ड्राइवर कहता है कि यहां पैसे किसी के पास नहीं है. डाउन पेमेंट देकर ट्रक ले लेते हैं, बैंक लोन से. भारत में लोन के लिए प्रॉपर्टी के पेपर चाहिए होते हैं, लोन के लिए. गरीब के पास प्रॉपर्टी के पेपर नहीं होते. इसलिए किसी का भी ट्रक चलाते रहते हैं.