scorecardresearch
 

'प्रधानमंत्री नहीं, राष्ट्रपति को करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन', बोले राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई के दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर किया ट्वीट
राहुल गांधी ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर किया ट्वीट

नए संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीर सावरकर की जयंती पर 28 मई को देश की नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी के 28 मई को संसद भवन का उद्घाटन करने की जानकारी दी थी. इसे लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है.

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए. उन्होंने अपने इस ट्वीट में ये भी कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात कर नए संसद भवन का उद्घाटन करने का आग्रह किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आग्रह स्वीकार कर लिया था. वे 28 मई को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम और संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. वहीं, संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के करने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

Advertisement

विपक्षी कांग्रेस ने संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए निर्धारित की गई तिथि को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया था. जयराम रमेश ने पीएम मोदी की तस्वीर ट्वीट कर उन्हें नए संसद भवन का वास्तुकार और डिजाइनर बताया था.

28 महीने में बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. इस कार्य के लिए संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा ने 5 अगस्त 2019 को आग्रह किया था. करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने चार मंजिला संसद भवन में लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. नए संसद भवन में सदस्यों के लिए लाउंज, पुस्तकालय, समिति कक्ष के साथ ही पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह होगी.

 

Advertisement
Advertisement