scorecardresearch
 

राहुल का ट्वीट- इतने सारे तानाशाहों का नाम ‘M’ से क्यों शुरू होता है? गिनाई ये लिस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की और लिखा कि इतने सारे तानाशाहों का नाम M से ही क्यों शुरू होता है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट
  • M नाम के तानाशाहों की गिनाई लिस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की और लिखा कि इतने सारे तानाशाहों का नाम M से ही क्यों शुरू होता है. इस दौरान राहुल गांधी की ओर से विश्व के कई तानाशाहों का नाम भी जारी किया गया. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एफ. मार्कोस (फिलीपींस), बी. मुसोलिनी (इटली), एस. मिलोसेविक (सर्बिया), हुस्नी मुबारक (मिस्र), मोबुतू (कांगो), मिशेल मिकोमबेरो (बुरुंडी), परवेज मुशर्रफ (पाकिस्तान) का नाम शामिल किया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार कृषि कानूनों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

दिल्ली की सीमाओं के इर्द-गिर्द पुलिस द्वारा जो बैरिकेडिंग की जा रही है. उसको लेकर भी बीते दिन राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल खड़े किए थे. दिल्ली के बॉर्डर पर सीमेंट से बैरिकेडिंग की जा रही है, सड़कों पर कीलें लगाई जा रही हैं. इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कहा गयाथा कि सरकार को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं.

कृषि कानून के अलावा भी चीन मसले, अर्थव्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेस द्वारा सरकार को घेरा जा रहा है और किसी की बात ना सुनने या चर्चा ना करने का आरोप लगाया जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement