scorecardresearch
 

राहुल गांधी बोले- अडानी की संपत्ति 12 लाख करोड़ बढ़ी, आपकी कितनी बढ़ी.. जीरो

राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया कि संपत्ति बढ़ने के मामले में गौतम अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ बेजोस और एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया. कांग्रेस नेता ने इस पर सवाल किया कि आखिर आम लोगों की संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ?

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट
  • कहा- अडानी की संपत्ति 12 लाख करोड़ बढ़ी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति गौतम अडानी के बहाने इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि साल 2020 में आपकी संपत्ति में कितनी वृद्धि हुई? शून्य. लेकिन उनकी (अडानी) संपत्ति में 50% का इजाफा हुआ. आखिर ऐसा क्यों? 

Advertisement

क्या बोले राहुल राहुल गांधी?

दरअसल, राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया कि इस साल संपत्ति बढ़ने के मामले में गौतम अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ बेजोस और एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया. कांग्रेस नेता ने इस पर सवाल किया कि आखिर आम लोगों की संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ?

कांग्रेस नेता का ट्वीट 

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक अखबार की खबर को शेयर करते हुए लिखा- "आपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? शून्य..आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि उसने 12 लाख करोड़ रुपये कमाकर अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली. आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों?"

राहुल के निशाने पर मोदी सरकार 

Advertisement

गौरतलब है ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर निशाना साधा हो. हाल ही में जब अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया तब भी राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि ''सच कितनी खूबी से सामने आता है.नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अडानी एंड - रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! #HumDoHumareDo''

Advertisement
Advertisement