scorecardresearch
 

NEET-JEE: राहुल का ट्वीट- छात्रों के सामने कोरोना समेत कई मुश्किलें, सरकार सुने सबकी बात

NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर छात्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट किया और केंद्र से एक बार फिर विचार करने की बात कही.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NEET-JEE परीक्षाओं पर राहुल गांधी का ट्वीट
  • कोरोना समेत कई संकटों से जूझ रहे छात्र: राहुल
  • फैसले पर विचार करे केंद्र सरकार: कांग्रेस नेता

कोरोना संकट काल में होने जा रही NEET-JEE की परीक्षाओं के मसले पर केंद्र सरकार पीछे हटती हुई नहीं दिख रही है. छात्रों के अलावा कई संगठनों, विपक्षी नेताओं और राज्य सरकारों की ओर से इसे टालने की अपील की गई है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने अपील की है कि केंद्र सरकार को सभी पक्षों को सुनना चाहिए और ऐसा हल निकालना चाहिए जो सभी के लिए मान्य हो. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि NEET-JEE के छात्रों की स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर काफी चिंताएं हैं. उनके सामने कोरोना संकट, महामारी के बीच ट्रांसपोर्ट, असम और बिहार में बाढ़ जैसी समस्याएं हैं. राहुल गांधी ने इसी के साथ #AntiStudentModiGovt हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ रहे हैं और इस बीच ये परीक्षा होने जा रही है. ऐसे में छात्रों की ओर से विरोध किया जा रहा है, हर रोज सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक की और इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय किया है.

महाराष्ट्र, पंजाब, बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ मिलकर NEET-JEE की परीक्षाओं को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

आपको बता दें कि NEET-JEE की परीक्षाएं सितंबर के पहले सप्ताह में होनी हैं, जिसके लिए केंद्र की ओर से गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं. इस परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों को हिस्सा लेना है, देश के अलग-अलग हिस्सों में परीक्षा केंद्र की संख्या को भी बढ़ाया गया है. बुधवार को ही इस मामले में शिक्षा मंत्रालय एक बैठक करने जा रहा है, ऐसे में हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं कि परीक्षाओं को लेकर क्या फैसला होता है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement