कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. राहुल गांधी आरती में भी शामिल हुए. राहुल गांधी कटरा से पैदल यात्रा कर माता के दर्शन करने पहुंचे. इससे पहले राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि वे यहां मां के दर्शन करने आएं हैं, इसलिए किसी राजनीतिक मुद्दे पर नहीं बोलेंगे.
राहुल गांधी ने रास्ते में श्रद्धालुओं से मुलाकात की. उनसे बात की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गुरुवार को यहां रात में रुकेंगे. वे शुक्रवार को जम्मू जाएंगे.
सड़क रास्ते से जम्मू से कटरा पहुंचे राहुल
राहुल गांधी जम्मू से कटरा सड़क रास्ते से गए. रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कश्मीरी पंडितों ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने करीब 2 मिनट रुककर उनसे बात भी की.
जम्मू एयरपोर्ट पर राहुल का हुआ जारेदार स्वागत
Shri @RahulGandhi just arrived at airport Jammu.
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) September 9, 2021
Party workers showered rose petals during reception. pic.twitter.com/LIS1hKsNrh
जम्मू कश्मीर के हालातों के बारे में लेंगे जानकारी
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. वे इस दौरान उनसे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे. केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 वापस लिया था.