कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने वायनाड में कोरोना संकट को लेकर बैठक की. वायनाड के कलेक्ट्रेट में राहुल गांधी ने अधिकारियों के साथ कोरोना पर मंथन किया और क्षेत्र के हालात को जाना.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के केरल दौरे पर हैं, ये उनके दौरे का दूसरा दिन है. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी लोगों से मिलेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को कोरोना संकट पर बैठक के अलावा राहुल गांधी दिशा योजना को लेकर बैठक करेंगे, जिसमें महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में केरल सरकार ने एक बार फिर सख्ती बढ़ाई है और टेस्टिंग-ट्रैकिंग पर काम हो रहा है.
Shri @RahulGandhi attends a review meeting on COVID19 at Wayanad Collectorate.#RahulGandhiInWayanad pic.twitter.com/8Baz6EZobR
— Congress (@INCIndia) October 20, 2020
राहुल गांधी की बैठक को लेकर विवाद भी हुआ. वायनाड जिला पंचायत प्रमुख की ओर से आरोप लगाया गया है कि उन्हें कोरोना संकट पर हुई बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया. यूडीएफ से आने वालीं नसीम का कहना है कि पहले उन्हें बैठक में शामिल होने का न्योता मिला था, लेकिन सुबह ही जानकारी दी गई कि उन्हें बैठक में शामिल होने की जरूरत नहीं है.
नसीम ने अब आरोप लगाया है कि ऐसा सीपीआई (एम) के स्थानीय विधायक के कहने पर हुआ है. उन्होंने कहा कि वह जिले में कोविड मैनेजमेंट को लेकर जो कमेटी बनी है, वो उसके को-चेयरपर्सन हैं, ऐसे में बैठक में शामिल होने का अधिकार उनके पास है.