पश्चिम बंगाल के मालदा में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर पथराव हो गया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि एक कार बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों ने राहुल गांधी की कार पर पथराव कर दिया. इस घटना में कार की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि राहुल को कोई चोट नहीं आई.
घटना के वीडियो में दिखाया गया कि राहुल गांधी निर्धारित पड़ाव पर पहुंचने के बाद वाहन से उतर रहे हैं और क्षतिग्रस्त वाहन की खिड़की के शीशे का मुआयना कर रहे हैं.
यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश कर रही थी.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद तोड़ दिया गया... यह अस्वीकार्य है."
सुप्रिया श्रीनेत बोलीं, सुरक्षा घेरे की रस्सी से टूटा शीशा
उधर, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा एक बयान जारी करके कहा कि गलत खबर का स्पष्टीकरण ज़रूरी है. सुप्रिया ने बताया कि राहुल से मिलने के लिए अपार जनसमूह आया हुआ था. एक महिला उनसे मिलने के लिए जब एकदम से आगे आ गई, तब कार को अचानक रोकना पड़ा. सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई. राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है, बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा.
बंगाल में नहीं, बिहार में हुई तोड़फोड़: TMC
अब टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी पर हमला बोल दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस नेता पर गलत सूचनाएं फैलाकर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. TMC आईटी सेल के प्रमुख देबांगशु भट्टाचार्य का दावा है कि राहुल गांधी के काफिले पर बंगाल में नहीं, बल्कि बिहार में तोड़फोड़ की गई.
21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
बता दें कि 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' ने असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था. इसके बाद दो दिन के विराम के दौरान गांधी नयी दिल्ली लौट गए थे.
यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश किया और मुर्शिदाबाद से गुजरने के बाद एक फरवरी को इस राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करेगी.
यात्रा के दौरान 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और यह 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. यात्रा 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.