सड़क से लेकर संसद तक, आज संभल मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. राहुल और प्रियंका गांधी अपने काफिले के साथ संभल जाने के लिए रवाना हुए लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. राहुल-प्रियंका सहित साथ में निकले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. पुलिस प्रशासने उन्हें संभल जाने की इजाजत नहीं दी. मजबूर होकर कांग्रेस का काफिला दिल्ली की तरफ वापस लौट गया.
वहीं, राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोके जाने के मुद्दा संसद में भी उठा. इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.
लोकसभा में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा, "बहुत अफसोस की बात ये है कि नेता विपक्ष संभल जाना चाह रहे थे लेकिन उन्हें रोका गया, ये सही नहीं है. वो मोहब्बत के लिए गए थे, वो जायजा लेने जा रहे थे, उनको रोकना जायज नहीं है."
मोहम्मद जावेद के बयान पर लोकसभा अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि LoP हैं तो सदन में होना चाहिए था. सदन चल रहा है, तो यहां होना चाहिए था. वो बाहर क्या कर रहे हैं, वो सदन में रहने चाहिए थे.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए." इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने पुलिस से कहा, "मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे." राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी और राहुल गांधी के काफिले को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया.
राहुल गांधी ने यूपी बॉर्डर से लौटने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया. विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं, फिर भी मुझे रोका गया. मैं अकेला जाने को भी तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने. यह संविधान के ख़िलाफ़ है. भाजपा क्यों डरी हुई है - अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे क्यों कर रही है? सच्चाई और भाईचारे के संदेश को क्यों दबा रही है?"
'हम लड़ते रहेंगे...'
राहुल गांधी ने कहा, हम संभल जाना चाहते है, पुलिस रोक रही है. नेता विपक्ष के नेता होने के नाते मैं जा सकता हूं. मैं अकेला जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं. मेरा अधिकार है कि मैं वहां जाऊं. संविधान के तहत मैं जा सकता हूं, हम देखना चाहते है कि संभल में क्या हुआ. हम लोगों से मिलना चाहते हैं, मेरा अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, हम लड़ते रहेंगे.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "जो संभल में हुआ वो गलत है. राहुल जी नेता विपक्ष हैं, उनको नहीं रोक सकते. पुलिस उनका अधिकार छीन रही है. सोचिए कि यूपी की स्थिति क्या है, यूपी का लॉ एंड ऑर्डर खराब है.
राहुल और प्रियंका के साथ संभल के लिए निकले इमरान मसूद ने कहा, "आप इसको जल्दी से खोलिए. आप लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं. अगर आप हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, तो रोक लीजिए लेकिन लोगों का रास्ता नहीं बंद करिए." वहीं, तनुज पूनिया ने कहा कि आज नहीं जाने देंगे, तो बाद में जाएंगे, 10 तारीख के बाद जाएंगे.