scorecardresearch
 

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की तलाश में जारी छापेमारी, लगातार बदल रहा लोकेशन

मिश्रा के खिलाफ एयर इंडिया की शिकायत के बाद बीते बुधवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह घटना 26 नवंबर की है लेकिन एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. एयर इंडिया ने गुरुवार को डीजीसीए को भी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें एयरलाइन ने यह सफाई दी है कि आखिर क्यों घटना के एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई.

Advertisement
X
फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा
फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा

बीते साल एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला यात्री पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा पुलिस से भाग रहा है. खबर है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बार- बार अपनी लोकेशन बदल रहा है. हालांकि शंकर मिश्रा की फैमिली मुंबई में रहती है और उसका ऑफिस भी वहीं है. शंकर मिश्रा का एक ऑफिस बंगलोर में भी है. ऐसे में मुंबई और बंगलोर में दिल्ली पुलिस रेड कर चुकी है लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया है.

Advertisement

हाल में ही मिश्रा की पहचान उजागर की गई है. मिश्रा के खिलाफ एयर इंडिया की शिकायत के बाद बीते बुधवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह घटना 26 नवंबर की है लेकिन एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. एयर इंडिया ने गुरुवार को डीजीसीए को भी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें एयरलाइन ने यह सफाई दी है कि आखिर क्यों घटना के एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई.

क्या है मामला? 

26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. इस विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. हालांकि, इसके बाद छह दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस से नई दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में भी शराब पीकर एक शख्स ने महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था. एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार इस तरह की शर्मनाक घटनाओं के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए सख्त हो गया है और उन्होंने इन दोनों मामलों में एयर इंडिया को नोटिस जारी किए हैं.

Advertisement

डीजीसीए ने एयर इंडिया को लगाई थी फटकार 

डीजीसीए ने पहले मामले में एयर इंडिया को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस पूरे मामले में एयरलाइन का रुख गैरपेशेवर रहा है. डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए एयर इंडिया के प्रबंधन और कैबिन क्रू के सदस्यों को नोटिस जारी किए हैं. उनसे पूछा गया है कि इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए? वहीं, डीजीसीए ने छह दिसंबर को दूसरे मामले में एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट में महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने के मामले में भी एयर इंडिया को नोटिस जारी किया है.

 

Advertisement
Advertisement