scorecardresearch
 

Budget 2022: बजट पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव- निवेश की कमी के चलते रुके थे कई प्रोजेक्ट्स, अब पूरा करने में मिलेगी मदद

Budget 2022: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में सरकार के बजट की ओर से एक लाख 37 हजार करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट सपोर्ट दिया गया है. यह आंकड़ा बहुत बड़ा है. इससे निवेश की कमी की वजह से लंबे समय से जो प्रोजेक्ट रुके हुए थे, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेल मंत्री ने पीएम और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद
  • RRB NTPC विवाद पर भी दिया बयान

Budget 2022, Railway Minister Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार सुबह साल 2022-23 के लिए आम बजट (Union Budget 2022) संसद में पेश कर दिया. बजट में रेलवे के लिए भी कई अहम ऐलान किए गए हैं. आम बजट में भारतीय रेल को लेकर हुईं घोषणाओं पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि निवेश की वजह से कई प्रोजेक्ट्स रुके हुए थे, जिन्हें अब पूरा करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''रेलवे के लिए अभूतपूर्व निवेश की बजट में मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रेलवे के जो सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट्स थे, उन्हें बजट में शामिल किया. रेलवे में सरकार के बजट की ओर से एक लाख 37 हजार करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट सपोर्ट दिया गया है. यह आंकड़ा बहुत बड़ा है. इससे निवेश की कमी की वजह से लंबे समय से जो प्रोजेक्ट रुके हुए थे, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी. स्टेशन के लिए एक अच्छा ब्लूप्रिंट तैयार है और 12 हजार करोड़ रुपये तीन महीने पहले ही मंजूर कर दिए गए थे, जिसे आगे लेकर जाता है.'' 

उन्होंने आगे कहा, ''कवच भारत में ही डेवलप टेक्नोलॉजी है. यह एक वर्ल्डक्लास टेक्नोलॉजी है. बजट के भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जगह दी. देश में इस तकनीक को डेवलप करके विश्वभर में इसे एक्सपोर्ट करने का टारगेट लेना चाहिए. जिन देशों में बहुत अच्छा रेलवे नेटवर्क है, वहां इसे एक्सपोर्ट करना होगा.'' वंदेभारत ट्रेन को लेकर हुए बजट में ऐलान पर रेल मंत्री ने कहा कि वंदेभारत ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह तकनीक का पहला वर्जन अभी चल रहा है और दूसरे वर्जन की डिजाइन पूरा हो गया है. उसका निर्माण चल रहा है और अप्रैल महीने से टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. बजट में अलग जेनरेशन के लिए तैयार करने का टारगेट दिया गया है. 

Advertisement

RRB NTPC विवाद पर ये बोले रेल मंत्री
वहीं, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के परिणामों को लेकर चल रहे विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे एक स्थिर और दीर्घकालिक संस्थान है. यहां लोग नौकरी करना चाहते हैं. हमने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की साल 2019 में घोषणा की थी. इसके लिए टीसीएस को भी नियुक्त किया गया था. कोरोना महामारी के बाद भी हमने ट्रांसपेरेंसी से परीक्षा करवाई है. छात्रों को कुछ समस्याएं थीं, जिनका हम लोग समाधान करेंगे.

तीन साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की होगी शुरुआत
सरकार आने वाले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में इसकी घोषणा की. साथ ही, उन्होंने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक्स सर्विस विकसित करेगा. जिससे स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना शुरू भी की जाएगी. इससे देश के विकास को गति मिलेगी. भारतीय रेलवे की गति के लिए 100 गतिशक्ति कार्गो का भी प्लान है. 

 

Advertisement
Advertisement