scorecardresearch
 

Cyclone का असर, रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, कई के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर रखते हुए दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने कई ट्रेनें रद्द करने का ऐलान किया है. रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया जा रहा है.

Advertisement
X
Railwa Train Cancelled
Railwa Train Cancelled
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों पर साइक्लोन का खतरा
  • तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश जारी
  • दक्षिणी रेलवे ने 26 नवंबर के लिए रद्द की कई ट्रेनें

तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) के अलर्ट के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. चक्रवाती तूफान 'निवार' आज देर रात तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर सकता है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 120-130 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 26 नवंबर को भी राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर रखते हुए दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने कई ट्रेनें रद्द करने का ऐलान किया है. रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 02673 Dr MGR Chennai Central-Coimbatore Special train 26 नवंबर को पूर्ण रूप से रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02760/02759, ट्रेन नंबर 06053, 06028, 02808 भी 26 नवंबर को कैंसिल रहेंगी.

जबकि कुछ ट्रेनों के रूट्स में कुछ बदलाव भी किया गया है. बता दें कि चक्रवाती तूफान की चेतावनी को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने 25 नवंबर के लिए भी कई ट्रेनों को रद्द जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक रूट बदला गया है. 

Advertisement

दक्षिण रेलवे ने साथ ही ये भी कहा था कि जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं उनमें बुक किए गए टिकटों की राशि नियम एवं शर्तों के आधार पर यात्रियों को रिफंड की जाएगी. रेलवे के मुताबिक पूरी तरह से कैंसिल की गई ट्रेनों के लिए पूरा रिफंड मिलेगा. जिन यात्रियों ने ई-टिकट (e-ticket) बुकिंग की थी उन्हें ऑटोमैटिक पैसे वापस मिल जाएंगे. जबकि रेलवे काउंटरों में बुक किए गए टिकटों के लिए यात्रियों को क्लेम करना होगा.  

 

Advertisement
Advertisement