scorecardresearch
 

Indian Railways: इस रूट की 20 ट्रेनें 14 सितंबर तक रहेंगी रद्द, 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Cancelled and Diverted Trains: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railway News in Hindi
Indian Railway News in Hindi

ट्रेनों को तेज रफ्तार के साथ-साथ समयबद्ध तरीके से चलने की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जो इस रूट से होकर गुजरती हैं और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24 अगस्त 2024, 31 अगस्त  2024 एवं 07 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 अगस्त 2024, 01 सितंबर 2024 एवं 08 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28 अगस्त 2024 एवं 11 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29 अगस्त 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 09 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 11 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 05 सितंबर 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 07 सितंबर 2024 एवं 14 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30 अगस्त 2024 एवं 06 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 01 सितंबर 2024 एवं 08 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29 अगस्त 2024, 05 सितंबर 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 09344 पटना-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30 अगस्त 2024, 06 सितंबर 2024 एवं 13 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 अगस्त 2024, 01 सितंबर 2024 एवं 08 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27 अगस्त 2024, 03 सितंबर 2024 एवं 10 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 04 सितंबर 2024 एवं 11 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 07 सितंबर 2024 एवं 14 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 03 सितंबर 2024 एवं 05 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 05 सितंबर 2024 एवं 07 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29 अगस्त 2024, 05 सितंबर 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.
  • गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 26 अगस्त 2024, 02 सितंबर 2024 एवं 09 सितंबर 2024 को रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट

  • सिंगरौली से 04 सितंबर 2024 एवं 08 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी) के रास्ते चलेगी. 
  • हजरत निजामुद्दीन से 09 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी.
  • हावड़ा से 26 अगस्त 2024 एवं 02 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं.- कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी.
  • भोपाल से 28 अगस्त 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी.
  • कोलकाता से 31 अगस्त 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ-न्यू कटनी जं. के रास्ते चलेगी.
  • अहमदाबाद से 08 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी.
  • पटना से 10 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.
  • इंदौर से 10 सितंबर 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी.
  • हावड़ा से 29 अगस्त 2024, 31 अगस्त 2024, 02 सितंबर 2024, 09 सितंबर 2024 एवं 12 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी- भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.
  • दरभंगा से 28 अगस्त 2024, 04 सितंबर 2024 एवं 11 सितंबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.
Live TV

Advertisement
Advertisement