scorecardresearch
 

IRCTC के इस टूर पैकेज संग पूरा करें चार धाम यात्रा का सपना, जानें खर्च और ट्रैवल शेड्यूल

Indian Railway Tour Package: IRCTC चार धाम यात्रा के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. यह यात्रा 3 जून 2022 से खुरू होने जा रही है. जिसमें बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री की यात्रा करवाई जाएगी. पैकेज के लिए आपको 62 हजार 600 रुपए की राशि देनी होगी.

Advertisement
X
IRCTC Chardham Yatra Tour Package
IRCTC Chardham Yatra Tour Package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 दिन में कराई जाएगी चार धाम यात्रा
  • पैकेज की कीमत- 62,600 रुपये

Char Dham Yatra Tour Package: हिंदू संस्कृति में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना महत्वपूर्ण माना जाता है. अधिकतर लोग जीवन में एक बार गंगोत्री, यमनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ इन चार धामों की यात्रा करना चाहते हैं. IRCTC के सस्ते टूर पैकेज से चार धाम यात्रा की यह इच्छा आसानी से पूरी की जा सकती है. इस पैकेज के अंतर्गत चार धाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे. IRCTC द्वारा इस विशेष पेकेज का नाम 'CHARDHAM YATRA EX TRIVANDRUM' रखा गया है.

Advertisement

3 जून 2022 को पहली फ्लाइट होगी रवाना

11 रात 12 दिन के इस पैकेज के लिए आपको 62 हजार 600 की राशि जमा करनी होगी. जिसमें आपको बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री की यात्रा करवाई जाएगी. यह यात्रा फ्लाइट से करवाई जा रही है. पहली फ्लाइट 3 जून 2022 को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना होगी. जहां से यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाया जाएगा. अगले दिन फ्लाइट हरिद्वार से बरकोट के लिए रवाना होगी. जहां जानकी चट्टी मंदिर,यमनोत्री घुमाया जाएगा. 4 दिन फ्लाइट बरकोट से उत्तरकाशी पहुंचेगी. 7वें दिन यात्रियों को केदारनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे. उसके बाद 10वें दिन बदरीनाथ और आखिरी दिन यात्रियों को रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा. फिर 12वें दिन वापसी होगी.

IRCTC ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी


पैकेज के अंदर क्या-क्या अपलब्ध नहीं कराया जाएगा:

Advertisement
  • अगर आप हेलिकॉप्टर से यात्रा करना चाहते हैं तो खर्चा आपको देना होगा.
  • गाइड शुल्क की जिम्मेदारी IRCTC की नहीं होगी.
  • लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स, मिनरल वाटर, सॉफ्ट एंड हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, वीडियो कैमरा शुल्क आपको ही देना होगा.
  • यात्रा में अगर आप किसी वाहन का उपयोग कर रहे हैं तो इसके खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी.
  • कोई भी अतिरिक्त भोजन / यात्रा के दौरान भोजन, किसी वाहन से दर्शनीय स्थलों की यात्रा का खर्चा आपको देखना होगा.

इस तरह कराएं बुकिंग

आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287932064, 8287932117,8287932114, 8287932098 पर कॉल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement