scorecardresearch
 

कोरोना से निपटने के लिए रेलवे मुस्तैद, 9 स्टेशनों पर 2670 कोविड बेड तैयार किए, 302 MT ऑक्सीजन पहुंचाई

कोरोना से निपटने के लिए अब रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने देश के 9 रेलवे स्टेशनों पर कोरोना मरीजों के लिए 2,670 बेड तैयार कर दिए हैं. मंगलवार सुबह तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचा दी जाएगी.

Advertisement
X
भोपाल स्टेशन पर रेलवे ने आइसोलेशन कोच बनाए हैं. (फोटो-PTI)
भोपाल स्टेशन पर रेलवे ने आइसोलेशन कोच बनाए हैं. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली, एमपी, महाराष्ट्र में कोविड कोच बनाए
  • अब तक 302 MT ऑक्सीजन राज्यों तक पहुंचाई

देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच रेलवे ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकारों की तरफ से डिमांड के बाद रेलवे ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और यूपी में कोविड केयर कोच तैयार किए हैं. रेलवे ने अब तक देश के 9 स्टेशनों पर 2,670 कोविड कोच तैयार कर दिए हैं. जबकि, देशभर में 4 हजार से ज्यादा कोच में 64 हजार बेड तैयार करने की योजना है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, देशभर में 4,000 कोचेस में 64,000 बेड तैयार किए जाने हैं, ताकि कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जा सके. अभी तक एमपी, यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र के 9 स्टेशनों पर 2,670 बेड्स तैयार हो चुके हैं.

किस राज्य में कितने कोच तैयार?
दिल्लीः
रेलवे ने 75 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं, जहां 1,200 बेड की सुविधा है. इनमें 50 कोच शकूरबस्ती में और 25 कोच आनंद विहार स्टेशन पर हैं. शकूरबस्ती में अभी 5 मरीज भर्ती हो चुके हैं और एक डिस्चार्ज हो चुका है. 

मध्य प्रदेशः राजधानी भोपाल में 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं, जिनमें 292 बेड्स हैं. अभी यहां 3 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्रः नंदूरबार में रेलवे ने 24 आइसोलेशन कोच बनाए हैं, जिनमें 292 बेड्स हैं. अब तक यहां 73 कोरोना मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 7 ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेशः 50 कोच तैयार किए हैं. फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और गाजियाबाद में 10-10 कोच बनाए गए हैं. इनमें 800 बेड्स की सुविधा की गई है. 

अब तक 300MT से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचाई
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ना हो और समय पर ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिए रेलवे की तरफ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है. अब तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए रेलवे 302 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलग-अलग राज्यों में पहुंचा चुका है. अभी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस रास्ते में है. इनमें 154 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है. ये ऑक्सीजन मंगलवार सुबह तक पहुंचा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को ही एक ट्रेन ऑक्सीजन लाने के लिए लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना होगी.

पूर्व मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनें रद्द कीं
वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण और यात्रियों की संख्या में आई कमी के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement