रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए कुछ ऐसा बोल दिया कि विपक्षी सदस्यों ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए हंगामा कर दिया. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने अगला बिजनेस पुकार लेने का हवाला देते हुए कहा कि अब हम आगे निकल गए हैं, सदन पीछे नहीं जा सकता. आसन की ओर से यह प्रश्न समाप्त होने की बात कही गई जिसके बाद विपक्षी सदस्य अपने आसन पर गए और राज्यसभा में मणिपुर को लेकर चर्चा की शुरू हुई.
दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देने के बाद बगैर किसी कटौती के रेल बजट पारित करने की बात कह दी. इसी को आधार बनाकर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि रेल बजट 2015 के बाद समाप्त हो चुका है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज किया. उन्होंने कहा कि हमने एक घंटे रेल मंत्री को सुना. ये रेल बजट पर चर्चा नहीं थी. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कोई पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है.
इसके बाद टीएमसी सांसद वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों से बैठने के लिए कहा और ये भी दोहराया कि कोई पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है. इसके लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने भी कह दिया कि रेलवे बजट पर चर्चा समाप्त हुई. इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा तेज कर दिया. फिर आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि रेलवे के कामकाज पर चर्चा थी, वो समाप्त हुई और हमने दूसरा बिजनेस ले लिया है. रेल मंत्री ने रेल बजट शब्द का प्रयोग किया था जिसे लेकर आपने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जो अब समाप्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने नई दिल्ली की घटना के बाद क्या कदम उठाए? रेल मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी
इससे पहले, चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरओबी के लिए अप्रोच रोड के निर्माण में राज्य सरकारों के सहयोग को जरूरी बताया. उन्होंने केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का जिक्र कर कहा कि वहां सरकारों का सहयोग मिले तब जाकर कुछ हो. इस पर डेरेक ओ'ब्रायन ने कुछ कहा. रेल मंत्री ने कहा कि आपसे तो हमारा झगड़ा हो ही नहीं सकता. आप हमारे गुरु हैं. उन्होंने कहा कि भाई डेरेक के क्विज को देख-देखकर हम बड़े हुए. रेल मंत्री ने कहा कि विचारधारा का झगड़ा है और इसे चुनाव में देख लेंगे.
यह भी पढ़ें: 'डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा शटअप...', राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने मुस्कराते हुए सुनाया ये किस्सा
अश्विनी वैष्णव ने प्रोजेक्ट्स के नाम गिनाते हुए कहा कि बैरकपुर, मोमिनपुर में थोड़ी और हेल्प करिए. मोमिनपुर, भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है और ये किसका निर्वाचन क्षेत्र है यह सबको पता है. रेल मंत्री ने कहा कि टनल बोरिंग मशीन की मैन्यूफैक्चरिंग भी चेन्नई में शुरू हो गई है. गतिशक्ति विश्वविद्यालय बना है जहां इंजीनियर्स को ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकारें भी भेजें. उन्होंने रेलवे को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का साधन बताते हुए कहा कि दिल्ली जितने प्रदेश का एक नया जंगल बनाते, उससे जितना कार्बन डाइऑक्साइड कम किया जा सकता था उतना रेलवे के विद्युतीकरण से कम हुआ है.