तमिलनाडु (Tamil Nadu) के त्रिची में रेलवे सुरक्षा बल चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक रेलयात्री के पास काले रंग का बैग मिला. जब अधिकारियों ने उसकी चेकिंग की तो वे हैरान रह गए. बैग में 1.89 करोड़ रुपये के जेवरात और 15 लाख रुपये की नकदी मिली है. फिलहाल इस मामले को
रेलवे सुरक्षा बल 'ऑपरेशन सतर्क' चला रहा है, जिसके तहत प्रतिबंधित चीजों का परिवहन, यात्रियों के सामान की चोरी आदि के खिलाफ नियमित जांच की जा रही है. इसी को लेकर आरपीएफ टीम ने बुधवार को संदेह के आधार पर एक यात्री को हिरासत में लिया. यात्री की पहचान आर लक्ष्मणन के रूप में हुई. यह यात्री चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर चेन्नई एग्मोर से त्रिची पहुंचा था.
यहां देखें Video
जब अधिकारियों ने उसके कंधे पर टंगे काले रंग के बैग की जांच की, तो उन्हें अंदर एक और बैग मिला. इस बैग में 15 लाख रुपये कैश और 2796 ग्राम सोने के जेवरात थे. जेवरात की जब कीमत आंकी गई तो लगभग 1.89 करोड़ रुपये थी. पुलिस का कहना है कि जब्त की गई वस्तुओं की कुल कीमत करीब 2.04 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: घबराई महिला को देख कस्टम अधिकारी को हुआ शक, बैग से निकले 69 कैप्सूल, कीमत करोड़ों में
अधिकारियों ने बताया कि जब जांच की गई तो पता चला कि लक्ष्मणन इन चीजों को मदुरै में किसी को देने जा रहा था, इसी को लेकर वह अवैध रूप से इन्हें ट्रेन से लाया था. फिलहाल आगे की जांच के लिए जेवरात और कैश सहित लक्ष्मणन को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है.