शरारती तत्वों द्वारा पिछले दिनों जिस तरह से कानपुर और अजमेर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर सहित अलग-अलग सामान रखकर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है, उसे लेकर रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है. बता दें कि कई इलाकों मे ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई और रेल की पटरियों पर लकड़ी के गुटके या पत्थर के टुकड़े रखे गए. इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्कता बरत रही है.
रेलवे ट्रैक पर बढ़ी सुरक्षा
आरपीएफ के साथ-साथ जीआरपी और लोकल पुलिस की टीमों द्वारा एक तरफ जहां रेलवे ट्रैक की निगरानी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे लाइन के किनारे बसे लोगों को रेलवे ट्रैक और ट्रेनों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक भी किया जा रहा है और उनसे यह अपील की जा रही है कि अगर उनको रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीज दिखे तो वह तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म करें.
यह तस्वीरें दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट की है. जहां पर लोकल पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीमे रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग कर रही हैं. इसके साथ रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगो से इस बात की अपील भी की जा रहा है कि रेलवे लाइन के किनारे बसे लोग भी रेलवे की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और अगर रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु उन्हें दिखाई देती है तो तुरंत जीआरपी, आरपीएफ या लोकल पुलिस को सूचित करें.
बता दें कि पिछले दिनों कानपुर में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रख दिया गया था और यहां से गुजरने वाली कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल0बाल बच गई थी. इसके बाद अजमेर में भी रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड ब्लॉक रख दिया गया था. हाल ही में गाजीपुर से भी इस तरह की खबरें आई थी. इन सभी घटनाओं को देखते हुए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिन में जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पेट्रोलिंग के साथ-साथ लोगों को जागरुक कर रही हैं, वहीं रात के समय भी रेलवे ट्रैक पर पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है.
उत्तर प्रदेश के झांसी में भी आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली हो या फिर कानपुर और प्रयागराज, सभी जगह से प्रतिदिन ट्रेन झांसी होते हुए अपने-अपने गंतव्य के लिए जाती हैं. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर सुरक्षित बनाने के लिए आरपीएफ, डॉग स्क्वाड और रेलवे संयुक्त रुप से लगातार कानपुर, दिल्ली और मुम्बई व प्रयागराज रेलवे लाइन पर पैदल पैट्रोलिंग कर रही है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके. इतना नहीं रेलवे लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी और आस-पास नजर आने वाले लोगों को भी जागरुक करते हुए उनसे सहयोग मांगा जा रहा है.