भारतीय रेलवे ने 2023-24 में बिना टिकट सफर करने वाले करीब 2.16 करोड़ यात्रियों को पकड़ा है और इन यात्रियों से करीब 562.40 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा शुल्क वसूला गया है. यह जानकारी बुधवार को लोकसभा को दी गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2023-24 के दौरान बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों की संख्या और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में कुछ सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का लिखित जवाब देते हुए यह बात कही.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "साल 2023-24 के दौरान इंडियन रेलवे में करीब 2.16 करोड़ यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए और इन यात्रियों से करीब 562.40 करोड़ रुपये अतिरिक्त शुल्क (किराए को छोड़कर) वसूले गए."
चलाया जाता है टिकट चेकिंग कैंपेन
जब रेल मंत्री से बिना टिकट यात्रा करने वालों का राज्यवार/स्टेशनवार डेटा मांगा गया तो, उन्होंने कहा कि इसे इस तरह से नहीं रखा जाता है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए या रेल मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक वक्त-वक्त पर ज़ोनल रेलवे द्वारा स्पेशल टिकट चेकिंग कैंपेन चलाए जाते हैं. टिकट जांच गतिविधि और विशेष टिकट जांच अभियान चलाना भारतीय रेलवे में एक लगातार और जारी रहने वाली प्रक्रिया है.