scorecardresearch
 

Indian Railways: यूपी-बिहार से अजमेर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रहा ये उर्स स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

Urs Special Train: अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते गाड़ी संख्या 09663/09664 मदार जं.-आसनसोल-मदार जं. उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Railways Urs Special Train
Railways Urs Special Train

भारतीय रेलवे एक तरफ जहां प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के लिए अलग-अलग जगहों से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अजमेर में होने वाले उर्स के मद्देनजर भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन के चलने से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन आसनसोल से धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते उर्स के अवसर पर मदार जं. (अजमेर) तक चलाई जाएगी.

Advertisement

पूर्व मध्य रेल (East central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते गाड़ी संख्या 09663/09664 मदार जं.-आसनसोल-मदार जं. उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने एक ट्रेन की एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है.

आइए जानते हैं ट्रेन का टाइम शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09663 मदार जं.-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मदार जं. से 28 जनवरी को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09664 आसनसोल-मदार जं. स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी 2023 को आसनसोल से 01.40 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे मदार जं. पहुंचेगी.

आसनसोल और मदार जं. के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. 

Advertisement

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, स्लीपर क्लास के 11, अनारक्षित क्लास के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement