scorecardresearch
 

यूपी-बिहार वालों की मौज! दशहरा-दिवाली और छठ में सीटें मिलेंगी फटाफट, रेलवे चलाएगी 6000 स्पेशल ट्रेनें

देश में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने 6000 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है जिससे घर जाने की चाहत रखने वाले हर व्यक्ति को कन्फर्म सीट मिल सके. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें यूपी, बिहार और बंगाल के लिए चलाई जाएंगी. मंत्री ने कहा कि अगर रिजर्वेशन की डिमांड और बढ़ेगी तो ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर हैं
यह सांकेतिक तस्वीर हैं

भारत में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर को त्योहारों का महीना कहा जाता है और इस दौरान पूरे देश में लोग दशहरा, दिवाली, छठ, भाई द्विज, क्रिसमस परिवार के साथ मनाने के लिए यात्राएं करते हैं. यही वजह है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है.

Advertisement

रेलवे चलाएगी 6 हजार स्पेशल ट्रेनें

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक त्योहारी सीजन नजदीक आते ही भारतीय रेलवे ने एक करोड़ से अधिक यात्रियों को दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के लिए घर पहुंचाने के लिए लगभग 6,000 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

इन त्योहारों के दौरान कई रेल मार्गों, विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले मार्गों पर भारी भीड़ देखी जाती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल 4,429 थीं.

डिमांड बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी

उन्होंने कहा, 'इससे पूजा की भीड़ के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी.' दुर्गा पूजा 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जबकि छठ पूजा इस साल 7 और 8 नवंबर को होगी.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि अधिक मांग होने पर विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ सकती है. इसके अलावा, 108 ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े गए हैं और 12,500 नए कोच बनाने की मंजूरी दी गई है और इन्हें अगले एक से दो वर्षों में विभिन्न ट्रेनों में जोड़ा जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement