Festival Special Trains: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में दूर दराज के शहरों में काम करने वाले यूपी, बिहार सहित अन्य प्रदेशों के लोग अपने घर आते-जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी रहती है. रेलवे हर साल इस सीजन में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है, जिससे यात्रियों को त्योहारों मे अपने गंतव्य तक आने-जाने में सुविधा हो.
इसी कड़ी में आने वाले त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद-दानापुर तथा हैदराबाद/सिकंदराबाद -रक्सौल के बीच परिचालित की जा रही स्पेशल के फेरों में वृद्धि करने का फैसला किया है. त्योहारों के मद्देनजर अब इन स्पेशल ट्रेनों को दिसम्बर 2024 तक चलाया जाएगा. वहीं, मुजफ्फरपुर, दानापुर एवं पटना जं. से सिकंदराबाद के लिए 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा. हम आपको इन सभी ट्रेनों का लिस्ट दे रहे हैं ताकि आपको टिकट बुक करने में आसानी हो.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्री की संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट....
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 10.10.2024 से 26.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 11.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 09.10.2024 से 25.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 11.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 12.10.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 15.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 07.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ दरभंगा-बरौनी-झाझा-धनबाद-बोकोरो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 10.10.2024 से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.
▪️ गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलकर बुधवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️ गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17.10.2024 से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को सिकंदराबाद से 03.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️ गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 17.10.2024 से 26.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.जो दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️ गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 20.10.2024 से 29.12.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर सोमवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.यह ट्रेन दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
▪️ गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 14.10.2024 से 30.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से 15.00 बजे खुलकर क्रमशः बुधवार एवं शुक्रवार को 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलेगी.
▪️ गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 16.10.2024 से 01.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलेगी.
▪️ गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 18.10.2024 से 27.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.यह ट्रेन गया-कोडरमा-नेसुब गोमो-बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर-दुर्ग-नागपुर के रास्ते चलेगी.