scorecardresearch
 

दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में आज बरसेंगे बादल, बर्फबारी का भी अलर्ट जारी, जानें मौसम पर पूरा अपडेट

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. कल 13 डिग्री तापमान के बाद आज भी न्यूनतम तापमान ऐसा ही रहने के आसार हैं. हालांकि अब अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने की भी संभावना है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. कल 13 डिग्री तापमान के बाद आज भी न्यूनतम तापमान ऐसा ही रहने के आसार हैं. हालांकि अब अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है. 19 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे सूखे में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 20 फरवरी को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद एक बार फिर अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बात करें तो यहां आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं दिल्ली से सटे इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. नोएडा और गाजियाबाद में आज धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लेकिन कल इन इलाकों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इन राज्यों में भी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हो सकती है. हल्की बारिश गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में संभव है. 19-20 फरवरी को  पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश तेज हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement