ओडिशा के मयूरभंज जिले में पेड़ से टकराने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ युवकों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस का कहना है कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोरोदा थाना क्षेत्र के उलीडीही गांव के रहने वाले 20 साल के श्याम मरांडी और 24 साल के सुंदर मरांडी के रूप में हुई है. यह दुर्घटना रविवार देर रात भारी बारिश के कारण हुई है. ग्रामीणों ने सोमवार सुबह चित्रदा-दंतियामुहा रोड पर परियाउदा गांव के पास एक धान के खेत में बाइक और दो शव देखे.
ये भी पढ़ें- कार से जा रहा था परिवार, ट्रक से हुई टक्कर तो चली गई 6 लोगों की जान, परिजनों में पसरा मातम
भारी बारिश के कारण बाइक पेड़ से टकरा गई
पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के कारण बाइक पेड़ से टकरा गई. इसके बाद दोनों पानी से भरे खेत में गिर गए और बाद में दोनों की मौत हो गई. मोरोदा थाने के प्रभारी सत्यनारायण बल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में अज्ञात वाहन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत