पहाड़ों से लेकर मैदानों तक देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश मुसीबत बनी है. उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट है. मंडी-कुल्लू के बीच नेशनल हाईवे बंद है. पंजाब में भी जल तांडव देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन की बारिश में कई इलाकों में इतना पानी भर गया कि सड़कें बंद हो गई हैं. दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि आज, 10 जुलाई को स्कूल बंद रखे जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बारिश से अभी नहीं राहत
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से लेकर पंजाब तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते मनाली और कुल्लू के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. कुल्लू और मंडी में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू में राष्ट्रीय राजमार्म 3 का कुछ हिस्सा व्यास नदी के तूफान में बह गया. वहीं, मंडी में एक पुल व्यास नदी के चपेट में आ गया. फिलहाल, मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Under the impact of incessant rainfall in Himachal Pradesh, Lagghati Khad in Kullu swells.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
Visuals near Kullu Bus Stand. pic.twitter.com/Vt8ul1rU4u
जलप्रलय में तैरती कारें, खिसक रहे पहाड़... देखें बारिश से तबाही के भयावह VIDEO
भूस्खलन के कारण रास्ते बंद, बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने 13 जुलाई तक हिमाचल और उत्तराखंड के 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में रेड तो कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
#WATCH | Himachal Pradesh | Latest visuals from Mandi around Victoria Bridge, Panchvakhtra Temple and another bridge that has been damaged following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/8gKOfbvfKT
— ANI (@ANI) July 10, 2023
उत्तराखंड में 3 राष्ट्रीय राजमार्ग, 10 राज्य राजमार्ग, 61 ग्राम राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण आवाजाही बाधित हुई है. वहीं, उत्तरकाशी यमुनोत्री एनएच 94 और उत्तरकाशी गंगोत्री एनएच 108 एवं देहरादून में एनएच 707A भी भूस्खलन के चलते अवरूद्ध है.
#WATCH | Uttarakhand | Due to continuous rainfall in Kumaon, Tanakpur-Pithoragarh route blocked at a few locations. The work of clearing the road on NH 9 All Weather Road is underway by the administration. Meanwhile, passengers too remove the boulders to clear the route.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2023
Roads… pic.twitter.com/y3RtiZ7a5T
पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़ में तो सुखना झील का जलस्तर बढ़ने से कई रिहायशी इलाकों, मुख्य सड़कों और चौकों पर पानी भर गया है.
इस बार की बरसात ने पंजाब के कई शहरों को पानी-पानी कर दिया है. मोहाली में तो इतनी बरसात हुई है कि कई शहरों में एक फ्लोर मकान डूब गए, कारें डूब गईं और शहर समंदर हो गया है. रिहायशी इलाकों में नाव चलने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं.
वहीं, पहाड़ों पर बारिश डबल आफत बन रही है. एक तरफ बरसात ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर दरकते पहाड़ और भूस्खलन से दहशत है. जम्मू-कश्मीर से भी कुदरत का कहर बरपा है.
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आज, 10 जुलाई को राहत है लेकिन बीते दो दिन में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव परेशानी का सबब बना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस कर रह सकता है.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR के इन शहरों में स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते फैसला
इन राज्यों में आज भी बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुतबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. उत्तर पूर्व भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.