scorecardresearch
 

दिल्ली में 20 साल बाद इतनी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट, उत्तर से दक्षिण तक इन राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में मॉनसून की बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी तेज बारिश होगी. इन मेहरबान मेघों ने उत्तर से लेकर दक्षिणी हिस्से को भिगो दिया है. दिल्ली में भारी बारिश से पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं राजस्थान में 4 तो केरल में 8 लोगों की मौत बारिश के कारण हो गई.

Advertisement
X
दिल्ली में 9 घंटे में 126 MM बारिश हुई (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली में 9 घंटे में 126 MM बारिश हुई (फोटो- पीटीआई)

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के साथ ही केरल में शनिवार को दिनभर बारिश हुई. आसमान से ऐसी आफत बरसी कि जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं दीवारें धसक गईं. जहां-जहां बारिश हुई वहां सड़कें, मोहल्ले पानी-पानी हो गए. बात दिल्ली की करें तो 9 घंटे में 126.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. एक दिन में इतनी बारिश के चलते पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया.

Advertisement

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही हिमाचल के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में 24 घंटे के दौरान बारिश से चार लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार तक और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में रविवार तक अत्यधिक बारिश का अनुमान है. वहीं, दक्षिण में केरल के कुछ हिस्सों में सुबह भारी बारिश हुई, 

दिल्ली में 9 घंटे में 126 MM बारिश, येलो अलर्ट जारी

मानसून की पहली बारिश में मेघ दिल्ली पर जमकर मेहरबान हुए. दिल्ली में पिछले 20 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. दिल्ली में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 126 एमएम बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. पेड़ उखड़ गए, वाहनों को नुकसान पहुंचा और कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया. IMD ने रविवार के लिए 'येलो अलर्ट' लागू  किया है. पुलिस ने कहा कि तिब्बिया कॉलेज सोसायटी के एक फ्लैट की छत भारी बारिश के कारण ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं, दिल्ली के कालकाजी इलाके में भारी बारिश के बीच देशबंधु कॉलेज की दीवार का एक हिस्सा गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई पेड़ उखड़ गए, दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में एक पेड़ कार पर गिर गया.

Advertisement

बारिश के कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. कनॉट प्लेस में जलभराव के कारण पैदल चलने वालों और दुकानदारों को मुसीबत हुई. दिल्ली में गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के आसपास की सड़क, दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में जलभराव हो गया. दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के चलते गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण अगले 24-36 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है. इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश होगी.

दिल्ली में देशबंधु कॉलेज की दीवार गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं (फोटो- पीटीआई)


हिमाचल में 7 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी

हिमाचल में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए "रेड" अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि रविवार को भारी बारिश की आशंका है. यहां सोलन जिले के कसौली क्षेत्र में शनिवार सुबह बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 6 निर्माणाधीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. भूस्खलन और बाढ़ के कारण शिमला, सिरमौर, लाहौल और स्पीति, चंबा और सोलन जिलों में कई सड़कें बंद हो गई हैं. रोहतांग में अटल सुरंग से लगभग एक किलोमीटर दूर टीलिंग नाले में बाढ़ आने के बाद मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. कंडाघाट-परवाणू के बीच भूस्खलन और चट्टानें गिरने से शिमला-कालका हाईवे (NH-5) के कुछ हिस्सों पर यातायात बाधित हो गया. मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार को भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया (फोटो- PTI)

हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में रविवार को भी होगी बारिश 

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई, हरियाणा में यमुनानगर में 80 मिमी, अंबाला में 70 मिमी, सिरसा में 50 मिमी, करनाल में 40 मिमी, कुरूक्षेत्र में 30.5 मिमी, महेंद्रगढ़ में 24 मिमी और रोहतक में 12 मिमी बारिश हुई. पंजाब के अमृतसर में 20 मिमी, लुधियाना में 34 मिमी, पटियाला में 10 मिमी, पठानकोट में 46 मिमी, फिरोजपुर में 108 मिमी, गुरदासपुर में 38.5 मिमी और रूपनगर में 39.5 मिमी बारिश हुई. मौसम कार्यालय ने रविवार को दोनों राज्यों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.


उत्तराखंड के 13 जिलों में 12 जुलाई तक भारी बारिश

उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक सभी 13 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को धारचूला में बादल फटने के बाद बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इसके चलते पिथौरागढ़ के 11 गांवों में बिजली गुल हो गई. सबसे ज्यादा बारिश हलद्वानी में 138 एमएम दर्ज की गई. जबकि चमोली में अलकनंदना, मंदाखिंज और पिंडर खतरे के स्तर के निशान पर बह रही हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी भी खतरे के स्तर के करीब हैं. पिछले 48 घंटों में लगातार बारिश के बाद बागेश्वर में सरयू और घोमती नदी उफान पर हैं. देहरादून में 8 गांव की सड़कें, टिहरी में 13, उत्तरकाशी में 2 स्टेट हाईवे और 3 गांव की सड़कें बाधित हो गईं. साथ ही बागेश्वर में 2 गांव की सड़कें, रुद्रप्रयाग में 1 स्टेट हाईव और 9 गांव की सड़कें बंद हैं. पौडी जिले में 1 स्टेट हाईवे और 19 गांव के रास्ते बंद हैं. पौडी में कोटद्वार में सबसे ज्यादा 48 मिमी बारिश हुई है. चमोली में 16 गांवों के रास्ते बंद हैं.

Advertisement
ये तस्वीर दिल्ली के साउथ एवेन्यू की है, जहां बच्चों ने बारिश का जमकर आनंद लिया (फोटो- पीटीआई)

अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी बंद, झेलम का जलस्तर बढ़ा


बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद हो गया है. हिल स्टेशन पर पानी भरने के कारण काजीगुंड से बनिहाल ट्रेन निलंबित की गई है, जम्मू के आधार शिविर से तीर्थयात्रियों को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं है. कश्मीर में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण कुछ घंटों में झेलम नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, हालांकि अधिकारियों ने जल निकायों के तटबंधों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और पानी के पास जाने से बचने की सलाह दी है. कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही. अमरनाथ गुफा मंदिर के पास सहित ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई. लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार को लगातार दूसरे दिन रोक दी गई, इससे हजारों तीर्थयात्री जम्मू और गुफा मंदिर के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे और मुगल रोड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

राजस्थान में रविवार को इन जिलों में होगी तेज बारिश

राजस्थान के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिससे 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि सवाई माधोपुर में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति डूब गए. मौसम विभाग ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर में भारी बारिश का अनुमान है। और नागौर जिले में भारी बारिश  की चेतावनी दी है.

Advertisement

केरल में बारिश से 8 लोगों की मौत

केरल के कुछ हिस्सों में सुबह भारी बारिश के कारण यातायात जाम हो गया और निचले इलाकों में जलभराव हो गया. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक भारी बारिश के कारण शुक्रवार तक केरल में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7,800 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. IMD ने 4 जिलों कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में "येलो" अलर्ट जारी किया है, कोच्चि के इडुक्की के कई इलाकों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते राज्य में कई जगहों पर राहत शिविर लगाए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement