पिछले दो दिनों से बारिश ने जमकर कहर बरपाया हुआ है. रविवार को तो यह बारिश तबाही बनकर आई. पहाड़ों से मैदान तक हर जगह से विनाश की कई तस्वीरें सामने आईं. दिल्ली में मुख्य सड़कों पर कई फुट गहरे गड्ढे दिखाई दिए तो हिमाचल में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि कई पुल ढेर हो गए. एहतियात के तौर पर कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश तक जारी कर दिया गया है. अनुमान है कि यह बारिश अभी कुछ दिन और परेशान करेगी.
पहाड़ों से तो बारिश से तबाही की तस्वीरें दिनभर आती रहीं. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में एक 40 साल पुराना मुख्य पुल जमींदोज हो गया. तस्वीरें कुल्लू-मनाली हाइवे से भी आईं, जहां बारिश के चलते मुख्य सड़क पूरी तरह धंस गई और एक तरफ जाने वाला पूरा ट्रैफिक रुक गया.
कुल्लू में वायुसेना बुलाने की मांग
कुल्लू और आसपास के पर्यटन क्षेत्र से गाड़ी फंसने और पुलों की गिरने की तस्वीरें सामने आईं. NDRF की टीम ने कसोल में फंसे 25 लोगों को बचा लिया है. जानकारी के मुताबिक किसान भवन, कुल्लू में लगभग 20-21 लोग फंसे हुए हैं और यह खतरनाक तरीके से चारों ओर से नदी से घिरा हुआ है. ग्राउंड रेस्क्यू बहुत मुश्किल है प्रशासन कल सुबह के लिए वायुसेना की मांग कर रहा है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग की तस्वीरें बेहद डरावनी हैं. वहां बादल फट गए और तबाही की तस्वीरें भी सामने आईं.
मणिकरण का पुल टूटा
इसके अलावा एक वीडियो कुल्लू के मणिकरण से और सामने आया जहां कि इस मशहूर मंदिर तक जाने वाला पुल टूटता देखा जा सकता है.
दिल्ली में मिंटो ब्रिज को किया गया बंद
राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कें बारिश के पानी में डूब गईं. हर बारिश में डूबने वाली मिंटो रोड ब्रिज अंडरपास ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया. रविवार को ऐहतियातन तौर पर मिंटो ब्रिज को बंद कर दिया गया. ब्रिज के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इमरजेंसी की स्थिति के लिए ब्रिज के पास एंबुलेंस भी खड़ी की गई थी. मिंटो ब्रिज के अलावा खान मार्केट में भी भारी जलजमाव देखा गया. इस मार्ग पर कई सांसदों के बंगलों के अंदर भी बारिश का पानी भर गया.
रोहिणी में बड़ा गड्ढा
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23-24 की रेड लाइट पर सड़क में काफी बड़ा गड्ढा हो गया. इस गड्ढे की वजह से बड़ा हादसे की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग करके सड़क को बंद कर दिया गया है. लेकिन 2 दिन की बारिश में ही दिल्ली की व्यवस्थाएं और कामों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है.
दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड
देश की राजधानी दिल्ली में बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में 150 मिलीलीटर बारिश हुई है. यानी मौसम में जितनी बारिश होती है, उसकी 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में ही हो चुकी है. वहीं रविवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली प्रशासन का कहना है कि यमुना में पानी का स्तर मंगलवार तक खतरे के निशान को पार कर जाएगा. लिहाजा यमुना किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- पहले 1978, फिर 2010, अब 2023... यमुना में उफान से दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा!
चंडीगढ़ में सड़कों पर चली नाव
वहीं पंजाब में भी बारिश ने कम कहर नहीं मचाया है. चंडीगढ़ की एक हाउसिंग सोसायटी में बारिश के चलते भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके चलते सोसायटी के अंदर प्रशासन को नावें चलानी पड़ी.
अमित शाह ने लिया हालात का जायजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में अपडेट लिया. गृह मंत्री ने दोनों राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश के पानी में डूबा रेलवे ट्रैक, बह गया चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, पंजाब की सोसाइटी में चल रही नाव
सभी जिलों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने, मकान गिरने से कई हादसे हुए हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है व 14 लोग घायल हुए हैं.
उत्तराखंड की इतनी सड़कें बंद
साथ ही उत्तराखंड में 3 नेशनल हाइवे, 10 स्टेट हाइवे, 61 गांवों से निकलने वाले हाइवे लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं. उत्तरकाशी-यमुनोत्री (NH-94) और उत्तरकाशी-गंगोत्री (NH-108) भूस्खलन के चलते बंद हैं. इसके अलावा देहरादून में NH-707A भी बंद कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Disaster Management Authority) ने पर्यटकों, तीर्थयात्रियों से उच्च हिमालयी स्थानों पर जाने से बचने का आग्रह किया है. बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की 34 कंपनियां तैयार हैं.
उत्तराखंड के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
11 और 12 जुलाई को चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देहरादून और हल्द्वानी में स्कूल 10 जुलाई को बंद रहेंगे.
नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल
गौतमबुद्ध नगर में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को जिले के सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे.
गाजियाबाद में सर्विस लेन धंसी
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में निर्माणाधीन मॉल के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से पास में बनी सर्विस लेन धंस गई. ये सर्विस लेन गौड़ ग्लोबल विलेज के पास धंसी है. गाजियाबाद जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए 10 और 11 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. यहां कांवड़ यात्रा के चलते पहले से ही 12 से 16 जुलाई तक छुट्टी है.
गुरुग्राम में ऑफिसों ने जारी की WFH की सलाह
हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को लगातार बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. भारी बारिश के अलर्ट के कारण सोमवार, 10 जुलाई को जिले के निजी और सरकारी स्कूलों (प्ले स्कूलों सहित) में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा कई कॉरपोरेट समूहों ने भी घर से काम (Work From Home) करने की सलाह जारी की है.
फरीदाबाद में भी सोमवार को बारिश
फरीदाबाद में रविवार को लगातार बारिश के बाद सोमवार को भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. यहां भी सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्ले स्कूलों सहित) में छुट्टी रहेगी. साथ ही कई कॉरपोरेट समूहों और निजी संस्थानों ने घर से काम करने की सलाह जारी की.
चंडीगढ़
भारी बारिश को देखते हुए चंडीगढ़ में भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं हैं. चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़ प्रशासन ने एहतियाती तौर पर सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. पंजाब के कुछ और बारिश प्रभावित जिलों के भी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. पंजाब सरकार ने चार जिलों रूपनगर, सास नगर, शहीद भगत सिंह नगर और फतेहगढ़ साहिब में आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 10 जुलाई को छुट्टी की घोषणा की है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश से तबाही
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी दो दिन और जमकर बारिश होगी. ये राज्य पहले से ही बारिश के चलते मुसीबत झेल रहे हैं. कुल्लू में व्यास नदी में उफान के चलते चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का एक हिस्सा बह गया. जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं.