scorecardresearch
 

IMD Rain Alert: अगले 3 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मैप में देखें कहां-कहां छाए घने बादल

मौसम विभाग ने ये अपडेट 18 जुलाई, सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर जारी किया है यानी करीब 7 बजे से 10 बजे के बीच कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. आइये जानते हैं डिटेल.

Advertisement
X
IMD Rain Alert
IMD Rain Alert

मॉनसूनी सीजन में उमस भरी गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 3 घंटों में पश्चिमी तट (कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल), जम्मू और कश्मीर, पश्चिमी उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी असम, पूर्वी तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार व लक्षद्वीप द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर,  हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

अगले 3 घंटों में इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने ये अपडेट 18 जुलाई सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर जारी किया है यानी करीब 7 बजे से 10 बजे के बीच ऊपर बताए गए राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इससे पहले देर रात को भी आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया था.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

यहां भी हुई बरसात!

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, पश्चिम असम, त्रिपुरा, पूर्व अरुणाचल प्रदेश, पूर्व बिहार, पश्चिम ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश से सटे जम्मू संभाग, उत्तराखंड, दक्षिण में कुछ स्थान, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान द्वीप समूह में रात के समय हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की थी.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

24 घंटों में इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग ने उन इलाकों की लिस्ट जारी की जहां 17 जुलाई को अच्छी बारिश का सिलसिला देखा गया. इसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण व गोवा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement